मेले में 9 कंपनियां आई, 555 पदों पर होना है भर्ती
Job Fairs: बैतूल। बैतूल में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आईटीआई और जिला रोजगार कार्यालय की ओर से युवा संगम के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ये मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आज शाम 4 बजे तक चलेगा। मेले में 9 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी में 100 मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी वर्कर की भर्ती होना है। कुलोदय टेक्नोपैक दमन में 100 मशीन ऑपरेटर, मैकेनिकल और हेल्पर की जरूरत है। यशस्वी गु्रप भोपाल में 20 अपरेंटिस और फोर्स मोटर्स पीथमपुर में 20 पदों पर भर्ती होगी।
120 पदों पर भर्ती करेगा आरएफएमआई गु्रप
जेके बायो एग्रीटेक भोपाल में 20 सेल्स एक्जीक्यूटिव की नियुक्ति होगी। आरएफएमआई ग्रुप ग्वालियर 120 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें सेल्स एक्जीक्यूटिव, फील्ड मैनेजर, डिजिटल मैनेजर, टेली कॉलिंग मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट और डिजिटल ट्रेनर शामिल हैं। शक्ति मोटर्स मुलताई में 25 पदों पर भर्ती करेगी। क्वेस कॉर्प भोपाल में 50 मशीन ऑपरेटर और स्किल विजन पीथमपुर में 100 ऑपरेटर, हेल्पर और मैकेनिक की भर्ती होगी।
कुछ पदों के लिए आईटीआई या डिप्लोमा अनिवार्य
उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक है। कुछ पदों के लिए आईटीआई या डिप्लोमा अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने सभी युवाओं से मेले में पहुंचने का आग्रह किया है। समाचार लिखे जाने तक आईटीआई पासआऊट 8 बच्चों को जॉब मिला है जिनकी सैलरी 12 से 16 हजार रुपए तक रहेगी। रोजगार मेले में शाम तक और भी अभ्यर्थियों को जॉब मिल सकता है।
इंजीनियरिंग के बच्चे लौटे निराश
रोजगार मेले में जॉब की उम्मीद लेकर आए इंजीनियरिंग के बच्चे निराश होकर लौटे। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में जिन पदों पर भर्ती हो रही है वो आईटीआई पासआऊट के लिए है क्योंकि इसकी सैलरी कम है जिसके कारण इंजीनियरिंग पासआऊट बच्चों को उनके अनुसार जॉब नहीं मिल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे कोशिश की जाएगी कि इंजीनियरिंग बच्चों के हिसाब से उन्हें रोजगार मिले ऐसी कंपनियों को रोजगार मेले में लाया जाएगा।
Leave a comment