Gift: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 224 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उनकी पढ़ाई को लेकर उत्साह बढ़ाया। इस योजना से 89,710 मेधावी छात्रों को 25,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली।
प्रमुख बातें:
✅ मेधावी छात्रों को मिलेगा डिजिटल सपोर्ट
✅ 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले 89,710 विद्यार्थियों को 25,000 रुपये
✅ कुल 224 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए गए
✅ सरकारी स्कूलों के 46,000 विद्यार्थी भी योजना में शामिल
✅ पहले भी 7,900 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी गई थी
मुख्य आकर्षण:
🔹 गीता लोधी (98% अंक) को पहला लैपटॉप मिला
गीता ने कहा, “आज की दुनिया में इंटरनेट की बहुत जरूरत है। मेरे पास लैपटॉप नहीं था, अब मिल गया।”
सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब दोनों भाई-बहन लैपटॉप शेयर कर लेना, लड़ना मत।”
🔹 मुरैना की स्नेहा त्यागी – UPSC की तैयारी करेंगी
सीएम ने पूछा, “हमें कब से जानती हो?”
स्नेहा ने जवाब दिया, “आपके हाथों से मुझे पहले भी 50,000 की स्कॉलरशिप मिली थी।”
🔹 दमोह की मोनिका साहू – IAS बनने का सपना
सीएम ने पूछा, “नेता नहीं बनना चाहती हो?”
मोनिका बोली, “मेरा सपना IAS बनना है।”
सीएम का संदेश – शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “जिस सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य होती है, वह सबसे संवेदनशील मानी जाती है।”
सीएम ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
पहले भी मिली थी ई-स्कूटी
इससे पहले, 5 फरवरी को 12वीं के टॉपर्स को 7,900 ई-स्कूटी दी गई थी।
अब 37,000 बेटियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं, जिससे कुल 53,000 बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश सरकार का यह कदम डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। इससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।
source internet… साभार….
Leave a comment