380 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
Groundbreaking ceremony:बैतूल। बैतूल जिले के लिए आज मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 23 दिसंबर को बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीर बदल देगा। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही जिले को विकास की बड़ी सौगात भी मिलेगी। विभिन्न विभागों के अंतर्गत 26.76 करोड़ रुपए की लागत से 16 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा मेडिकल कॉलेज सहित 357.11 करोड़ रुपए की लागत से 122 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।
यह रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य सुधाकर पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
ग्राऊंड पर पहुंची हजारों की भीड़

आज मेडिकल कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में पूरे जिले से हजारों की संख्या में लोग पुलिस ग्राऊंड पहुंचना शुरू हो गए हैं। सुबह से ही शहर के चारों तरफ के मार्गों पर चौपहिया वाहनों की लाइन लगी हुई थी जिसे पुलिस द्वारा व्यवस्थित रूप से पार्किंग स्थलों पर भेजा जा रहा था। इसी बीच कारकेट की भी ट्रायल ली गई जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री न्यू बैतूल ग्राऊंड से कमानी गेट होते हुए कालेज चौराहे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

Leave a comment