Heat: भोपाल— मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी का असर कम होते ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में धूप से बचने के लिए छाते और सनग्लासेस निकल आए हैं। इंदौर में टेंट के नीचे बारातें निकल रही हैं, जबकि ग्वालियर-चंबल में गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बुधवार को रतलाम में तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। इसके अलावा नर्मदापुरम (41.6°C), खंडवा (41.5°C), शाजापुर (41.1°C), नरसिंहपुर और खंडवा (41°C), उज्जैन (40.7°C), धार (40.4°C) और गुना (40.3°C) में भी पारा 40 डिग्री के पार चला गया।
तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 18 अप्रैल तक तेज गर्मी का असर रहेगा। इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है, पर राहत स्थायी नहीं होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी पारे के और चढ़ने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिक प्रमेन्द्र कुमार रैकवार के मुताबिक, अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में लू चलने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल और सागर-रीवा संभाग में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
गर्मी के बीच कुछ इलाकों में बारिश
तेज गर्मी के बावजूद कुछ इलाकों में बारिश ने राहत दी। धार के मनावर, पांढुर्णा, खरगोन, बालाघाट, सिवनी, मंडला, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल में बुधवार शाम मौसम बदला और हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई।
अगले 3 महीने गर्मी के नाम
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून तक तेज गर्मी का दौर रहेगा। 15 से 20 दिन तक हीट वेव का असर रहेगा और 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।
10 साल की स्टडी: अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
10 साल की स्टडी के अनुसार, अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में हीट वेव का सबसे अधिक असर होता है।
- भोपाल-इंदौर: 43°C
- जबलपुर: 44°C
- ग्वालियर: 45°C तक पहुंच चुका है तापमान
भोपाल में 29 अप्रैल 1996 को अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जब पारा 44.4°C दर्ज हुआ था। वहीं, 20 अप्रैल 2013 को एक दिन में 30.8 मिमी बारिश भी रिकॉर्ड की गई थी, जो अप्रैल महीने में एक अपवाद रहा।
साभार…
Leave a comment