नहीं तो जनवरी से रुक सकता है राशन
Important information: डिजिटल डेस्क। राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। सभी राशन लाभार्थियों को 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य है। तय समयसीमा तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर 1 जनवरी से राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसके साथ ही राशन कार्ड से जुड़ी सात सरकारी योजनाओं का लाभ भी रुक सकता है।
खाद्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, ई-केवाईसी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करना है। राहत की बात यह है कि इसके लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। लाभार्थी मोबाइल फोन से घर बैठे भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
घर बैठे राशन कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें
ई-केवाईसी के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट जरूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें—
स्टेप 1: ‘मेरा केवाईसी’ और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप खोलकर अपनी लोकेशन दर्ज करें।
स्टेप 3: आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपकी जानकारी दिखाई देगी, इसके बाद Face e-KYC विकल्प चुनें।
स्टेप 5: कैमरा ऑन होगा, फोटो क्लिक कर सबमिट करें।
स्टेप 6: प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी ई-केवाईसी सफल हो जाएगी।
ई-केवाईसी स्टेटस ऐसे करें चेक
अगर आपने पहले ही ई-केवाईसी कर ली है, तो उसका स्टेटस जरूर जांच लें—
स्टेप 1: ‘मेरा केवाईसी’ ऐप खोलें।
स्टेप 2: लोकेशन दर्ज करें।
स्टेप 3: आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी डालें।
स्टेप 4: अगर ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, तो स्टेटस में ‘Y’ दिखाई देगा।
ऑफलाइन ई-केवाईसी का विकल्प भी उपलब्ध
यदि मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है, तो लाभार्थी नजदीकी राशन दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। वहां पीओएस मशीन के जरिए अंगूठे या उंगलियों के निशान लेकर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ले जाना जरूरी होगा। सत्यापन के बाद ई-केवाईसी पूरी कर दी जाएगी।
सलाह: अंतिम तारीख का इंतजार न करें, समय रहते ई-केवाईसी पूरी कर लें ताकि राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे।
साभार…
Leave a comment