निशान साहिब पर चोला चढ़ाने के साथ शुरू हुए कार्यक्रम
Jubilee: बैतूल (सांध्य बैतूलवाणी)। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज संत रविदास गुरुघर, टिकारी, बैतूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निशान साहिब पर चोला चढ़ाने की रस्म के साथ हुई। इसके बाद शबद कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संत रविदास वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोले ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं प्रसादी वितरण की गई।
मुलताई में संत रविदास समाज ने किया कार्यक्रम :-संत शिरोमणि रविदास महाराज के 648 वें प्रकाश पर्व पर सर्व रविदास समाज बैतूल एवं संत शिवरोमणि रविदास समाज विकास समिति मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश झारे ने बताया कि आज सुबह मुलताई में संत शिरोमणि गुरु रविदास की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कुंबी समाज मंगल भवन ताप्ती तट पर समाप्त हुई। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान, मेधावी विद्यार्थियो ंको पुरस्कार वितरण, सेवानिविृत्त सामाजिक सदस्यों का सम्मान, अतिथियों का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख , भाजपा जिलाध्यक्ष सुधारकर पवार एवं नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर शामिल हुई।
शाहपुर में भी समाज ने किया आयोजन:-सर्व रविदास समाज ने शाहपुर में भी जयंती समारोह का आयोजन किया। संत रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व सुबह रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगाबाई उइके, नप अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, जनपद अध्यक्ष शिव कुमार मवासे, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी विशाल ठाकुर एवं पूर्व विधायक मंगल सिंह उइके शामिल हुए। ऐसे ही कार्यक्रम ग्राम पाठाखेड़ा चिचोली एवं संत रविदास भवन आठनेर में किए जाने की जानकारी मिली है।
कल घोड़ाडोंगरी में होगा आयोजन :-मंगलम लॉन बजरंग टेकड़ी मंदिर घोड़ाडोंगरी में कल 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से जयंती के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, जनपद अध्यक्ष राहुल उइके एवं नप अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी मीरावंती उइके शामिल होंगे।
सारनी में 16 फरवरी को होगा मुख्य आयोजन :-संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति बैतूल के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 फरवरी को सुबह 9 बजे ग्राम सलैया से शोभायात्रा प्रारंभ होकर संत रविदास मंगल भवन कालीमाई में समापन होगा। इसके बाद धर्माचार्य रामदयाल शास्त्री द्वारा अमृतवाणी एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मंचीय आयोजन में स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, सारनी नपाध्यक्ष किशोर बरदे एवं वरिष्ठ समाजसेवी चिन्धया महोबे शामिल होंगे।
Leave a comment