Lunar eclipse: मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद अल सुबह से ही ताप्ती तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के बाद स्नान करने से नकारात्मक शक्तियों का शुद्धिकरण होता है। इसी विश्वास के चलते पूरे दिन स्नान, ध्यान और पूजन का सिलसिला चलता रहा।
बैतूल, छिंदवाड़ा सहित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ताप्ती तट पर पहुंचे और पुण्य स्नान कर धार्मिक लाभ अर्जित किया।
पंडित गणेश त्रिवेदी ने बताया कि रविवार की रात 1 बजकर 27 मिनट पर चंद्र ग्रहण समाप्त हुआ था। इसके बाद सोमवार तड़के 4 बजे से श्रद्धालु ताप्ती नदी में स्नान के लिए पहुंचने लगे। उन्होंने कहा कि ग्रहण के उपरांत पवित्र नदी में स्नान करने से सभी विकार दूर हो जाते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस दौरान ताप्ती तट सहित नगर के प्रमुख मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही और भक्तगण पूजन-अर्चन में लीन नजर आए।
Leave a comment