जयस ने सांसद और प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Marriage ceremony: बैतूल। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 25 मई को हुए विवाह समारोह में आठनेर विकासखंड के जिन जोड़ों का विवाह हुआ था उन्हें आज तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि आज तक नहीं मिल पाई है। राशि नहीं मिलने से नवयुगल दम्पत्तियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे एवं जयस के भैंसदेही ब्लाक प्रभारी रमेश(सोनू)पांसेने राशि दिलाए जाने को लेकर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके को एक ज्ञापन सौंपा है।
सांसद के नाम सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि 25 मई 2025 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आठनेर ब्लॉक में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में विभिन्न ग्रामों से अनेक जोड़े सम्मिलित हुए थे। जिला बैतूल के अन्य सभी ब्लॉकों में उक्त योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में वितरित की जा चुकी है, परंतु आठनेर ब्लॉक के जोड़ों के खाते में आज दिनांक तक सहायता राशि जमा नहीं की गई है।
विवाह सम्पन्न हुए लगभग चार माह बीत जाने के बाद भी राशि न मिलने से नवविवाहित जोड़ों को शासन की इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अत: जयस संगठन भैंसदेही की ओर से आपसे निवेदन है कि कृपया इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दें, ताकि आठनेर ब्लॉक के सभी पात्र लाभार्थियों को शीघ्र सहायता राशि प्राप्त हो सके।
Leave a comment