Maruti Alto K10 – भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बन चुकी मारुती की Alto K10 छोटे परिवार के लिए एक डैम बढ़िया गाड़ी है कंपनी ने समय समय पर उसमे अपडेट करते हुए गाड़ी को एक दम हाईटेक बना दिया है। अब जैसे ही ठण्ड के दिन खत्म होंगे तो भारत में चिलचिलाती धुप सबको परेशान करने लगेगी। वैसे भी कुछ सालों में गर्मी काफी तीव्र पड़ने लगी है अब ऐसे में इस तप्ती धुप से राहत पाने के लिए एक छोटी सी कार खरीद सकते हैं और वो कार है सबकी चाहती Alto K10 जो की अब CNG वेरिएंट में भी आने लगी है। यहाँ आज हम आपको Alto K10 की सम्पूर्ण EMI के बारे में जानकारी देंगे जो की एस्टिमेटेड कॅल्क्युलेटेड होगी।
Alto K10 की कीमत | Maruti Alto K10
अगर हम बात करें तो आपको Alto K10 की कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये तक है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। मारुति की यह बेस्ट सेलिंग कार सीएनजी (Maruti Alto K10 CNG) वर्जन में भी उपलब्ध है। CNG वर्जन में 33.85km/kg की माइलेज मिलती है। वहीं मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरियंट क्रमशः 24.39 km/लीटर और 24.90 KM/लीटर का माइलेज देती है। अगर इसकी कीमत अभी भी ज्यादा लग रही है, तो फिर ईएमआई (EMI) विकल्प को अपना सकते हैं। जानें खरीदने पर कितनी बनेगी EMI और कितना करना होगा डाउन पेमेंटः
- Also Read – Fresh Vegetable Video – इस तरह आपकी सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, ऐसी दिखती है सब्जी फ्रेश
इतना देना होगा डाउन पैमेंट | Maruti Alto K10
Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, अगर आप लोन के रूप में 4.17 लाख रुपये लेते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 60 महीने के लिए EMI 8,826 रुपये से शुरू होती है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट अलग-अलग होगी। आइए जान लेते हैं इसकी डिटेल…
Maruti Alto K10 VXi S-CNG EMI: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 64,701 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 12,308 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Maruti Alto K10 Std EMI: मारुति ऑल्टो के10 एसटीडी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 46,336 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 8,826 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Maruti Alto K10 LXi: मारुति ऑल्टो के10 एलएक्सआई वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 55,366 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,546 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Maruti Alto K10 VXi: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 57,269 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,906 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Maruti Alto K10 VXi AT मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ एटी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 62,707 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 11,929 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Leave a comment