युवा साहू सेवा संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Memorandum:बैतूल। युवा साहू सेवा संगठन बैतूल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर काशी तालाब, सदर बैतूल के पास स्थित शासकीय रिक्त भूमि में से 6 हजार वर्गफुट जमीन पद्मिनी गंगा, नाग देवी मंदिर निर्माण के लिए देने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि यह भूमि शासकीय नजूल भूमि, शीट नं. 35, प्लॉट नं. 26 (कुल 42,270 वर्गफुट) में से मांगी गई है। संगठन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस भूमि को स्थायी रूप से मंदिर निर्माण के लिए समिति को आवंटित किया जाए, ताकि धार्मिक आस्था का केंद्र विकसित किया जा सके। ज्ञापन की प्रतिलिपि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन देने वालों में चंद्रशेखर साहू, दुष्यंत पतिराम साहू, जितेंद्र साहू, पवन नारायण साहू, सुनीता साहू, वीणा पवन नारायण साहू, भारती साहू, अमन साहू, योगिता साहू, मनीष साहू, सागर साहू, सुशीला साहू, भारती साहू, सुनील साहू, शानू साहू आदि शामिल है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व से ही हनुमान मंदिर, छिन्न मस्तिका माता मंदिर एवं राम मंदिर स्थित है।
Leave a comment