परिवार से की दो घंटे पूछताछ
Murder Case: इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें लगातार खुल रही हैं। इस हाई-प्रोफाइल केस की तह तक जाने के लिए अब मेघालय के शिलॉन्ग से तीन पुलिस अधिकारी 17 जून से इंदौर में मौजूद हैं। वे यहां इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर संयुक्त जांच कर रहे हैं। जांच का केंद्रबिंदु अब आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी का व्यवहार और उसकी मानसिक स्थिति है।
परिवार से सीधी बातचीत, दो घंटे चली पूछताछ
मंगलवार रात शिलॉन्ग से आई पुलिस टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ सबसे पहले राजा रघुवंशी के घर पहुंचकर उसके भाई सचिन, विपिन और मां उमा रघुवंशी से दो घंटे तक गहन बातचीत की।
जांच अधिकारियों ने पूछा कि सोनम से परिवार की मुलाकात कैसे हुई, उसकी शादी के बाद का व्यवहार कैसा रहा और क्या किसी को उसकी गतिविधियों पर कभी कोई शक हुआ? परिवार ने बताया कि सोनम शुरू में सामान्य बर्ताव करती थी, पर वह अक्सर फोन पर अकेले में बात करती थी और डाइनिंग टेबल पर बैठकर चैट किया करती थी।
“टिकट सोनम ने खुद बुक की, राजा के खाते से भुगतान नहीं हुआ”
परिवार ने खुलासा किया कि हनीमून के लिए सोनम ने खुद टिकट बुक किए थे। बुकिंग 16 मई को की गई थी और इसके लिए राजा के बैंक खाते से कोई लेन-देन नहीं हुआ। इतना ही नहीं, सोनम ने ही राजा से कहा था कि गले में सोने की चेन पहनकर आना।
राजा के भाई ने बताया कि वह अपने साथ लगभग 50 हजार रुपये नकद लेकर गया था। परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले कभी यह आभास नहीं हुआ कि सोनम के मन में इस तरह की कोई योजना पल रही है।
जांच टीम पहुंची फ्लैट, मायके और राज कुशवाह के घर
टीम ने देवास नाका स्थित उस फ्लैट का भी निरीक्षण किया, जहां हत्या के बाद सोनम रुकी थी। इसके साथ ही, सोनम के मायके पहुंचकर उसकी मां और भाई गोविंद से भी पूछताछ की गई। सोनम के भाई गोविंद ने पुष्टि की कि अधिकारी सोनम के व्यवहार और जीवनशैली की जानकारी लेने आए थे।
पुलिस अधिकारियों ने सोनम के सामान की भी जांच की और यह जानने की कोशिश की कि हत्या से पहले उसके व्यवहार में कुछ असामान्य था या नहीं।
सोनम के गोडाउन और दफ्तर तक पहुंची जांच टीम
सोनम की गतिविधियों और संपर्कों की पड़ताल के लिए टीम उसके गोडाउन और ऑफिस भी पहुंची। यहां दस्तावेजों को खंगालने के साथ-साथ कर्मचारियों से बातचीत की गई। इसके बाद अधिकारी आरोपी राज कुशवाह के घर भी पहुंचे और उसके परिवार से जानकारी जुटाई।
राजा के परिजन बोले— ‘सोनम से आमने-सामने बात करनी है’
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा— “सोनम अभी भी पुलिस को गुमराह कर रही है। हमें उससे मिलकर पूछना है कि उसने राजा को क्यों मारा? उसकी क्या गलती थी? हम जानना चाहते हैं कि आखिर उस मन में ये विचार आया कैसे?”
परिजनों ने शिलॉन्ग पुलिस से सोनम से आमने-सामने मिलवाने की मांग भी रखी है।
क्या है मामला?
युवक राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में उसकी पत्नी सोनम और चार अन्य युवक शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन हत्या की मंशा, योजना और मानसिक स्थिति को समझने के लिए अब दूसरे राज्य की पुलिस भी मामले में शामिल हो गई है।
साभार…
Leave a comment