बैतूल – Shivalay Ka Namkaran – ग्राम ढोढवाड़ा के ग्रामीणों ने प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनके गांव में बन रहे शिव मंदिर का नामकरण करने का अनुरोध किया। जिसके बाद प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा(Pandit Pradeep Mishra) ने उक्त शिवालय का नाम श्रीहाटकेश्वर महादेव रखते हुए नामकरण किया। सुरेन्द्र धोटे ने बताया कि उनके गांव में कोई शिव मंदिर नहीं था, गांव की महिलाओं को खासी परेशानी होती थी जिसको ध्यान में रखते हुए सभी के मन में शिवालय बनाने का विचार आया जिसके बाद उसके निर्माण का कार्य शुरू किया गया। धीरे-धीरे लोग सहयोग देते रहे और मंदिर का निर्माण तेज गति से शुरू हो गया।
ये भी पढ़े – Betul Crime News – लेनदेन के विवाद में भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
ग्रामीणों की इच्छा थी कि इस शिवालय का नामकरण ताप्ती शिव महापुराण(Shiv Mahapuran) बाचने आए प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा करें इसके लिए सभी ग्रामीणों ने कोसमी स्थित कथा स्थल पहुंचकर उनसे नामकरण के लिए अनुरोध किया जिस पर पंडित प्रदीप मिश्रा तुरंत मान गए और उन्होंने नामकरण करते हुए ग्रामीणों के इस कार्य की सराहना की।
Leave a comment