अब शुक्रवार को रहेगा अवकाश, रविवार को खुलेगा स्कूल; भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बताया तुगलकी फरमान
Oppose: जबलपुर। मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक नए आदेश ने शहर में विवाद खड़ा कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुक्रवार को छुट्टी रहेगी और रविवार को स्कूल खुलेगा। यह संदेश छात्रों के अभिभावकों को मोबाइल पर भेजा गया है।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जुमे की नमाज के कारण हर शुक्रवार को बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रहती है। इसीलिए निर्णय लिया गया कि उस दिन अवकाश रखा जाए ताकि रविवार को नियमित रूप से पढ़ाई करवाई जा सके।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया विरोध
स्कूल के इस फैसले का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ा विरोध किया है। मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने इस आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए कहा कि स्कूल की स्थापना को 117 वर्ष हो चुके हैं और अब तक कभी रविवार को स्कूल नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला बच्चों और अभिभावकों पर जबरन थोपा गया है।
मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि अब तक रविवार अवकाश का दिन रहा है, जो परिवारों और बच्चों की सुविधा के लिए उपयुक्त है।
प्रबंधन का पक्ष
स्कूल प्रबंधक अन्नू अनवर ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया के शहर में 6 स्कूल और 1 कॉलेज संचालित हैं, जिनमें से सभी संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश रहता है। केवल मालवीय चौक स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में यह व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बताया कि स्कूल में करीब 700 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 10 से 20 छात्र ही उपस्थित रहते थे।
शिक्षकों और प्रिंसिपल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अवकाश और रविवार को स्कूल रखा जाए।
शिक्षा विभाग ने जताई अनभिज्ञता
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी ने कहा कि उन्हें इस आदेश की जानकारी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को अवकाश रहता है। यदि स्कूल ने ऐसा निर्णय लिया है तो प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
साभार …
Leave a comment