Panic: नर्मदापुरम/इटारसी। इटारसी स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार रात हड़कंप मच गया। यह धमकी फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई। उल्लेखनीय है कि इस फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए बम-बारूद और मिसाइलों का निर्माण किया जाता है।
धमकी मिलते ही पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थाना क्षेत्र का पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। एएसपी अभिषेक राजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
एसपी बोले- ईमेल की जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई
नर्मदापुरम एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की गहन जांच की जा रही है। यह वेरिफाई किया जा रहा है कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया है। एहतियात के तौर पर बम स्क्वॉड और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
लोकल टीम VIP ड्यूटी में, छिंदवाड़ा से बुलाया गया बम स्क्वॉड
धमकी के बाद सबसे बड़ी चुनौती बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की उपलब्धता को लेकर रही। सूत्रों के अनुसार, नर्मदापुरम की एक टीम मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बैतूल दौरे की सुरक्षा में लगी हुई है। वहीं अन्य टीमें ग्वालियर और बुरहानपुर में तैनात हैं। लोकल टीम उपलब्ध न होने के कारण छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड को तत्काल बुलाया गया।
अप्रैल में भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था, जो जांच के बाद फर्जी निकला था। हालांकि, दोबारा धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहतीं।
इस मामले में पथरौटा थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
साभार…
Leave a comment