Power cut: बैतूल। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बैतूल उत्तर संभाग के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 18 सितम्बर को 132 केबी ईएचवी सब स्टेशन जोगली (चिचोली) में ट्रांसमिशन विभाग द्वारा अति आवश्यक कार्य किया जाना है जिससे 132 केवि ईएचवी सब स्टेशन जोगली से 33 केवि जीन, चिचोली, मलाजपुर, शाहपुर, चिरापाटला, भीमपुर, चिल्लौर कुल 7 नम्बर 33 केवि फीडर बंद होने के कारण इनसे प्रभावित जीन, गोदरा, चिचोली, मलाजपुर, हरदू, बरजोरपुर, शाहपुर, रामपुर, चिरापाटला, चूनाहजूरी, रतनपुर, भीमपुर, सिपलई, चिल्लौर, दामजीपुरा, गुरूवापिपरिया एवं अन्य समीप के ग्रामों में विद्युत सप्लाई 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बंद रहेगी।
Leave a comment