Thursday , 18 September 2025
Home Uncategorized Promise fulfilled: काशी से गरजे प्रधानमंत्री मोदी – ऑपरेशन सिंदूर दुश्मनों को चेतावनी, स्वदेशी को समर्थन
Uncategorized

Promise fulfilled: काशी से गरजे प्रधानमंत्री मोदी – ऑपरेशन सिंदूर दुश्मनों को चेतावनी, स्वदेशी को समर्थन

काशी से गरजे प्रधानमंत्री मोदी – ऑपरेशन

Promise fulfilled: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव को समर्पित किया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था, जो अब पूरा हो गया है। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया, तो भारत की मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।”

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी है – ड्रोन, मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम इसकी मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल की आवाज से ही लोगों की नींद उड़ जाती है।


🛑 कांग्रेस-सपा पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा:

  • कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को “तमाशा” कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बोले – “सिंदूर का बदला तमाशा? यह सेना के पराक्रम का अपमान है।”
  • सपा पर तंज कसते हुए कहा कि “सपा के नेता संसद में पूछते हैं कि पहलगाम के आतंकियों को क्यों मारा? क्या उन्हें फोन करके पूछूं?”
  • उन्होंने याद दिलाया कि यूपी में सपा सरकार के समय आतंकियों को क्लीन चिट दी जाती थी और बम धमाकों के आरोपियों से केस वापस लिए जाते थे।

🔥 “यह नया भारत है, काल भैरव बन जाता है”

काशी से संबोधित करते हुए मोदी बोले:

“यह नया भारत है – भोलेनाथ को पूजता है, लेकिन दुश्मनों के लिए काल भैरव बन जाता है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एयरबेस अभी भी ICU में पड़े हैं और इस दुख को कांग्रेस-सपा झेल नहीं पा रही हैं। “जब आतंक का आका रोता है, तो कांग्रेस और सपा को भी रोना आ जाता है।”


🌾 विकास योजनाएं और ‘लखपति दीदी’ मिशन

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए देशभर के किसानों के खातों में भेजे।

  • लखपति दीदी योजना पर कहा – “अब तक 1.5 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ का है।”
  • बोले – “ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।”

💬 स्वदेशी पर जोर, टैरिफ पर अमेरिका को जवाब

अमेरिका का नाम लिए बिना, पीएम मोदी ने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया:

“हम वही चीज़ें खरीदेंगे, जिनमें किसी भारतीय का पसीना बहा हो। ‘वोकल फॉर लोकल’ अब सिर्फ नारा नहीं, संकल्प बनना चाहिए।”

उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी सामान ही बेचें।


🚫 विवाद – काले कपड़ों में लोगों की नो एंट्री

पीएम की जनसभा में काली शर्ट पहनकर आए लोगों को एंट्री नहीं दी गई

  • सपा नेता अजय फौजी ने बताया कि उन्हें घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया और चौकी में बैठा दिया गया।
  • बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक को हाउस अरेस्ट किया गया।

📍 यह मोदी का 51वां दौरा प्रधानमंत्री रहते हुए और तीसरे कार्यकाल का तीसरा दौरा था।


विश्लेषण: पीएम मोदी का भाषण केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी भावनाओं को उभारने वाला प्रयास भी था। जहां एक ओर वे सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और विकास को सामने लाए, वहीं विपक्ष पर तीखे हमले के जरिए राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया

साभार…. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Controversy: सीईओ और भाजपा नेताओं के बीच विवाद

मोदी जी के जन्मदिन पर सफाई को लेकर हुई बहस बैतूल वाणी...

Shift: ईवीएम में नया बदलाव, अब दिखेंगी रंगीन तस्वीरें और बड़े क्रमांक

Shift: नई दिल्ली/पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने...

Monsoon: मध्यप्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Monsoon भोपाल। प्रदेश में बीते चार दिनों से मानसून की रफ्तार कमजोर...

Betul News: माता-पिता ने नहीं चुकाया कर्ज तो ठेकेदार ने बच्चा रख लिया गिरवी

6 साल कराई मजदूरी, सीडब्ल्यूसी ने रेस्क्यू कर बालगृह भेजा Betul News:...