CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को 8 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, एजेंट कृष्नु भी गिरफ्तार
Raid: चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर की लग्जरी लाइफस्टाइल का राज खुल गया है। CBI की टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित उनकी कोठी पर छापा मारकर 7.5 करोड़ रुपए कैश, ढाई किलो सोना, महंगी घड़ियां और दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। नकदी इतनी ज्यादा थी कि टेबल छोटे पड़ गए और जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती करनी पड़ी।
CBI सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी भुल्लर ने नकदी बेड के अंदर और क्रॉकरी अलमारी के निचले हिस्से में छिपा रखी थी। वहीं दो अलमारियों में सोना रखा गया था, जिसे बाहर से देखने पर किसी को शक नहीं होता। बरामद सामान में रोलेक्स और राडो की 2 से 5 लाख रुपए कीमत वाली घड़ियां और 50 संपत्तियों के दस्तावेज भी शामिल हैं।
लुधियाना के समराला स्थित फार्महाउस से CBI को महंगी शराब का जखीरा भी मिला है। यहां से 108 बोतलें बरामद हुईं, जिनमें से कई की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। DIG भुल्लर की मासिक सैलरी करीब 2.64 लाख रुपए है, लेकिन बरामद संपत्ति से साफ है कि वह आलीशान जीवन जी रहे थे।
CBI ने 16 अक्टूबर को डीआईजी भुल्लर और उनके एजेंट कृष्नु को गिरफ्तार किया। कृष्नु को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कृष्नु, भुल्लर के लिए रिश्वत के सौदे तय करता था।
शुक्रवार को दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कोर्ट में पेशी के दौरान डीआईजी भुल्लर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा—
“सभी आरोप झूठे हैं। मैं अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा। मेरे पास वो केस ही नहीं था, मैं कौन होता हूं मांगने वाला।”
साभार…
Leave a comment