Thursday , 11 December 2025
Home Uncategorized Rain: नर्मदापुरम में बारिश का दौर जारी, तवा डैम के 9 गेट खोले गए
Uncategorized

Rain: नर्मदापुरम में बारिश का दौर जारी, तवा डैम के 9 गेट खोले गए

नर्मदापुरम में बारिश का दौर जारी

Rain: नर्मदापुरम। जिले में मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही। लगातार हो रही बारिश से तवा डैम में पानी की आवक बढ़ गई है। पचमढ़ी और सारनी क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते डैम में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

बुधवार सुबह 6:30 बजे तवा डैम के 2 और गेट खोले गए। अब कुल 5 गेटों से 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोपहर 12 बजे तक गेटों की संख्या बढ़ाकर 9 कर दी गई, जिनसे 38,740 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी और तवा डैम से छोड़े जा रहे पानी के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर 5 से 6 फीट तक बढ़ेगा। प्रशासन ने तवा और नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


मंगलवार को जिले में करीब डेढ़ घंटे जोरदार बारिश हुई थी, जिसके बाद रुक-रुक कर तेज और रिमझिम बरसात होती रही। बुधवार सुबह से बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसमविद पी.के. रैकवार के अनुसार प्रदेश में दो मानसून ट्रफ लाइनों के सक्रिय रहने और ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण अगले 2–3 दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

जिले में 87% बारिश का कोटा पूरा


नर्मदापुरम जिले में औसतन 54 इंच बारिश का कोटा है। 1 जून से अब तक 46.88 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य का 87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 3.3 इंच बारिश डोलरिया तहसील में दर्ज की गई। नर्मदापुरम में 2.64 इंच, जबकि सिवनी मालवा और इटारसी में डेढ़-डेढ़ इंच पानी गिरा।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Agitation: कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा में मक्का किसानों का हल्लाबोल: एमएसपी न मिलने पर आंदोलन तेज, नकुलनाथ उतरे मैदान में

Agitation: छिंदवाड़ा/हैदराबाद: मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकी कॉर्न सिटी में मक्का...

Birthday Special: 40 वर्षों तक मंडी संचालक रहने का रिकार्ड प्रमोद अग्रवाल के नाम

किसानों और व्यापारियों के लिए कई बार किए आंदोलन जन्मदिन पर विशेषBirthday...

Death: कड़ाके की ठंड ने ली जान: खाट के नीचे अंगीठी जलाने से बुजुर्ग की आग में जलकर मौत

Death:शहडोल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी...