Tuesday , 23 July 2024
Home बैतूल आस पास Rathore Samaj Betul – विश्व सहायता दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने राठौर समाज ने की मांग
बैतूल आस पास

Rathore Samaj Betul – विश्व सहायता दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने राठौर समाज ने की मांग

संयुक्त राष्ट्र संघ में दावेदारी प्रस्तुत करने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Rathore Samaj Betulबैतूल विश्व सहायता दिवस को अंतराष्ट्रीय दिवस स्तर पर मनाए जाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने देश की दावेदारी प्रस्तुत करने की मांग को लेकर जिला राठौर समाज के तत्वावधान में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि राठौर समाज के युवा लेखक रविंद्र राठौर पाढर बैतूल (म.प्र.) द्वारा विश्व सहायता दिवस मनाए जाने हेतु विचार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया है। ऐसा विचार आया कि विश्व स्तर पर बहुत से दिवस मनाए जाते है इसी परिपेक्ष में विचार किया कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में जब वैक्सीन का निर्माण शुरू किया तो हमने ना सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा किया बल्कि साथ ही विश्व के 100 से अधिक देशों को हमने वैक्सीन उपलब्ध कराई। विश्व स्तर पर मानवता एवं मानव जीवन को बचाने और जनसामान्य के हितों की रक्षा करने के लिए अपनी ओर से जो हर संभव मदद हो सकती थी विश्व जगत को हमने प्रदान की। यह सहायता (मदद) का एक सर्वोत्तम उदाहरण है।

इस तरह सहायता के माध्यम से हम विश्व में शांति और सुरक्षा स्थापित कर सकते है। आज जैसा कि वैश्विक स्तर पर एक नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जब हर देश अपने आप में एक दूसरे से आगे निकलने कि होड़ में लगा हुआ है तब वैश्विकरण की स्थिति में हम विश्व स्तर पर यह संदेश प्रसारित कर सकते है कि प्रतिस्पर्धा से नहीं अपितु आपसी मदद करके हम दुनिया में आगे बढ़ सकते है। साथ ही पर्यावरण, वैश्विकरण और मानवता के कल्याण के लिये कुछ बेहतर किया जा सकता है जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के गठन का मूल उददेश्य भी है।

भारत की अंतराष्ट्रीय पहचान सर्वथा शांति, सुरक्षा, परस्पर सहयोग सहअस्तित्व, लोकत्रांत्रिक मूल्यों का संरक्षण व विश्व बंधुत्व एवं सर्व कल्याण के मुख्य प्रतिपालक स्वरूप रही है। वसुधैव कुटुम्बकम हमारा नारा रहा है। यदि हम अंतराष्ट्रीय सहायता की बात करें तो भारत द्वारा हमेशा ही हर स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया जाता रहा है। इसी परिपेक्ष में सहायता मदद को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु हमारे देश को संयुक्त राष्ट्र संघ या यूनेस्को में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी चाहिए। यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो पूरे विश्व का ध्यान हमारी ओर आएगा कि भारत ने विश्व जगत को विश्व सहायता दिवस मनाने का विकल्प उपलब्ध कराया जिसे प्राप्त करने के लिए हमे अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला राठौर समाज के अध्यक्ष अनिल राठौर, दिलीप राठौर, प्रकाश राठौर, अशोक राठौर, कोमल राठौर, उत्तम राठौर, रवि राठौर, विजय राठौर, अजय राठौर, घनश्याम राठौर, संजू राठौर, संदीप राठौर, शैलेंद्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर, पप्पू राठौर, राजेंद्र राठौर, रम्मू राठौर मौजूद थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...