Wednesday , 12 February 2025
Home बैतूल आस पास Commando Academy – कमांडो एकेडमी के 18 युवाओं का एआरओ में चयन
बैतूल आस पास

Commando Academy – कमांडो एकेडमी के 18 युवाओं का एआरओ में चयन

डिफेंस के क्षेत्र में छात्राओं का भी बढ़ रहा रुझान

Commando Academyबैतूल कमांडो एकेडमी के 18 युवाओं का अग्निवीर रैली भर्ती में चयन हो गया है। इन युवाओं को फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके द्वारा रोजाना लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ट्रेनिंग दी जा रही थी। गौरतलब है कि पवन अहाके पिछले लंबे समय से फौज में भर्ती होने के लिए युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे हैं। पवन के नेतृत्व में अब तक 51 युवाओं का पुलिस एवं आर्मी में चयन हो गया है।

पवन ने बताया कि काफी युवक भर्ती होने के लिए जाते थे लेकिन फिजिकल टेस्ट में मार खा जाते थे। उन्हें जहां ट्रेनिग की कमी होती थी वहीं गाइडेंस की भी। जिसको देखते हुए उन्होंने युवओं को न केवल इसमें भर्ती होने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया ब्लकि ट्रेनिग देने का भी बीड़ा उठाया ताकि इस क्षेत्र के युवा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके व उन्हें रोजगार भी मिल सके।

ठंड हो गर्मी हो या फिर बरसात पवन सुबह 5 बजे से लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में प्रतिदिन युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं। पिछले 6 वर्षों में 35 इंडियन आर्मी, एसएससी, जीडी एवं पुलिस विभाग में 16 छात्राओं का चयन हो चुका है।

छात्राओं में भी बढ़ रहा रुझान | Commando Academy

पवन ने बताया कि युवाओं को दौड़ के अलावा लांग जंप, हाई जंप के अलावा जो भी भर्ती के समय फिजिकल परीक्षा में से गुजरना होता है वह सभी तरह की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए रोजाना युवाओं को 2 से 4 घंटे सुबह ट्रेनिग मुहैया करवाते है। उन्होंने बताया कि अब तो छात्राओं में भी इसके प्रति काफी रुझान देखने को मिलता है। उनके पास काफी छात्राएं ट्रेनिंग के लिए आती है।

पवन ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं जिनमें देशभक्ति की भावना है, उन्होंने ऐसे युवाओं से कहा है कि राष्ट्र हित के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है और आर्थिक रुप से कमजोर है तो कंमाडो एकेडमी बैतूल उनके साथ है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:हॉक फोर्स में तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत

बैतूल जिले के रंभा के निवासी थे, छुट्टी लेकर आ रहे थे...

Crime news:चचरे भाई और नाबालिक भतीजे ने की थी हत्या

पुलिस ने किया खुलासा,जमीन विवाद मे रिश्तो का कत्ल चिचोली( आनंद रामदास...

Impact:खबर का असर: उप स्वास्थ्य केंद्र का खुला ताला

बैतूलवाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर कोथलकुण्ड(आशुतोष त्रिवेदी)। कोथलकुंड के...

Betul news:कबाड़ बन गया तिखाड़ी ऑयल प्लांट

वन विभाग करता था प्लांट संचालित खेड़ीसावलीगढ़(मनोहर अग्रवाल)। दक्षिण वन मंडल सामान्य...