सोना-चांदी और रियल एस्टेट में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की उम्मीद
Real Estate: भोपाल : धनतेरस के पर्व पर मध्यप्रदेश के बाजार सजकर तैयार हैं। पारंपरिक वस्तुओं से लेकर आधुनिक प्रोडक्ट्स तक हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत बड़े शहरों में खरीदारी का माहौल उत्सव में बदल गया है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 900 करोड़ का कारोबार संभव
भोपाल में इस बार धनतेरस पर 10 हजार टू-व्हीलर और 4200 फोर-व्हीलर की बिक्री का अनुमान है। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आशीष पांडे के अनुसार, इस बार पिछले साल की तुलना में 20% अधिक बिक्री की उम्मीद है। केवल भोपाल में ही करीब 900 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना है।
रियल एस्टेट सेक्टर में 35–38% ग्रोथ का अनुमान
क्रेडाई भोपाल अध्यक्ष मनोज मीक के अनुसार, राखी से मकर संक्रांति तक रियल एस्टेट का पीक सीजन रहता है। इस बार सेक्टर में 35 से 38% तक की ग्रोथ देखने को मिल रही है। भोपाल में इस सीजन में 150 करोड़ रुपए तक की बुकिंग होने की संभावना है। सबसे अधिक मांग प्लॉट्स और डुप्लेक्स की है, जबकि लग्जरी प्रॉपर्टीज़ (1 करोड़ से ऊपर) की बिक्री भी तेजी पर है।
पूरे प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार अनुमानित
ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलाकर पूरे मध्यप्रदेश में करीब 2500 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। पिछले साल यह आंकड़ा 1800 करोड़ रुपए के आसपास था, यानी इस बार लगभग 40% की वृद्धि का अनुमान है। छोटे शहरों में भी खरीदारी बढ़ी है।
लग्जरी कारों और प्रॉपर्टीज़ की मांग में उछाल
भोपाल और इंदौर में इस बार भी लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी हाई-एंड कारों की बुकिंग बढ़ी है। वहीं लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट में भी ग्राहकों की दिलचस्पी बरकरार है।
इंदौर और सराफा बाजार में खरीदारी का उत्सव
इंदौर के सराफा बाजार में ग्राहकों के स्वागत के लिए विशेष सजावट की गई है। पारंपरिक बर्तन बाजार में भी भीड़ उमड़ रही है, जबकि कपड़ा बाजार में खरीदारों की रौनक दिनभर बनी हुई है।
धनतेरस पूजन का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष शर्मा के अनुसार, धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
- त्रयोदशी तिथि: 18 अक्टूबर दोपहर 12:20 बजे से 19 अक्टूबर दोपहर 1:52 बजे तक।
- कुबेर-लक्ष्मी पूजन का समय: सायंकाल प्रदोष काल में सबसे शुभ रहेगा।
- इस दिन सोना, चांदी, कांसा, तांबा और पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना गया है।
- रात में आटे के दीयों से दीपदान करने की परंपरा भी अत्यंत शुभ फलदायी मानी जाती है।
- साभार…
Leave a comment