Record: भोपाल। इस माह इंडिगो की कई उड़ानों के अचानक निरस्त होने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ था और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है और इंडिगो की सभी उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। इसका सीधा असर यात्री संख्या पर दिखाई दे रहा है।
रविवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्री आवागमन का पुराना रिकॉर्ड टूट गया। एक ही दिन में छह हजार से अधिक यात्रियों ने भोपाल से देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सफर किया।
भोपाल में मध्यम वर्ग भी चुन रहा है हवाई यात्रा
इंडिगो संकट के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि यात्री अब हवाई यात्रा छोड़कर ट्रेन का रुख करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके उलट हवाई यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भोपाल में अब मध्यम वर्ग के यात्री भी विमान से सफर करना पसंद कर रहे हैं, जिससे यात्री संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
तीन से चार साल पहले तक भोपाल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। उस समय एयरलाइंस कंपनियां साल में दो-तीन बार लो फेयर स्कीम जारी करती थीं, लेकिन अब किराया बढ़ने के बावजूद यात्रियों की बुकिंग में कमी नहीं आई है।
ट्रेन कनेक्टिविटी बेहतर, फिर भी विमान पहली पसंद
भोपाल से दिल्ली के लिए ट्रेन कनेक्टिविटी सबसे आसान मानी जाती है और लगभग हर दिन किसी न किसी ट्रेन में टिकट मिल ही जाता है। इसके बावजूद विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भोपाल से दिल्ली के बीच पांच नियमित और एक साप्ताहिक उड़ान संचालित हो रही हैं। इन सभी उड़ानों में 90 प्रतिशत तक पैसेंजर लोड दर्ज किया जा रहा है, जिससे कुल यात्री संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
इंडिगो संकट के दौरान आधी रह गई थी यात्री संख्या
बताया जा रहा है कि इस माह 5 और 6 दिसंबर को जब इंडिगो की उड़ानें निरस्त हो रही थीं, तब भोपाल एयरपोर्ट पर दैनिक यात्री संख्या घटकर करीब तीन हजार रह गई थी। अब उड़ानें बहाल होने के बाद यह संख्या दोगुनी से अधिक हो चुकी है।
साभार…
Leave a comment