Recruitment: भोपाल – कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कॉन्स्टेबलों की सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 29 सितंबर तक चलेगी। आवेदनों में संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी।
परीक्षा कार्यक्रम
- लिखित परीक्षा प्रारंभ: 30 अक्टूबर 2025
- परीक्षा केंद्र: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन
- परीक्षा पद्धति: ऑनलाइन (ESB द्वारा)
- फिजिकल टेस्ट: पुलिस विभाग द्वारा
परीक्षा दो पालियों में होगी –
- सुबह की पाली: रिपोर्टिंग 8:30 बजे तक, परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे तक
- दोपहर की पाली: रिपोर्टिंग 1:30 बजे तक, परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग: ₹500
- SC/ST/OBC/EWS: ₹250
- मध्यप्रदेश निवासी दिव्यांग: ₹200
- विभागीय परीक्षा (SC/ST/OBC/EWS): ₹100
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- दस्तावेज़ सत्यापन
सफल उम्मीदवारों को आरक्षक (कॉन्स्टेबल) पद पर नियुक्ति मिलेगी। वेतनमान ₹19,500 से ₹62,000 प्रतिमाह रहेगा। परीक्षा का स्तर हाईस्कूल योग्यता पर आधारित होगा।
आरक्षण व्यवस्था और विवाद
भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण लागू नहीं किया गया है। पदों का गणितीय बंटवारा “अनारक्षित” और “काल्पनिक पदों” के आधार पर किया गया है। कुल 7,500 पदों में से –
- अनारक्षित: 2035
- एससी: 1200
- एसटी: 1500
- ओबीसी: 2025 (14% + 27% कोटे के आधार पर, काल्पनिक पद अलग)
- ईडब्ल्यूएस: 750
भर्ती में देरी का कारण
यह भर्ती मार्च 2025 में होनी थी, लेकिन “जीवित पंजीयन” की शर्त को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। कोर्ट ने यह शर्त हटाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दी।
साभार…
Leave a comment