Reflex: खेड़ीसांवलीगढ़। झल्लार से खेड़ी के बीच में डिस्टेम्पर बाल्टियों से भरा हुआ एक ट्रक घाट में पलट गया। इस हादसे में चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी झल्लार मनोज उईके ने बताया घटना बुधवार दोपहर की है। ट्रक महाराष्ट्र से डिस्टेम्पर की बाल्टियां भरकर आ रहा था कि घाट में अचानक संतुलन बिगडऩे से ट्रक पलट गया और डिस्टेंपर से भरी बाल्टियां फट गई जिससे लाखों रुपए का डिस्टेंपर नष्ट हो गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
Leave a comment