नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
Respect: बैतूल।: आज नवदुनिया समाचार पत्र के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय जनजाति कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर

पवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, अधिवक्ता संघ बैतूल के अध्यक्ष अशोक वर्मा, पगारिया स्टेशनरी एंड स्पोट्स के संचालक हेमंत पगारिया, नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष अतीत पवार ने जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। अतिथिगणों इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।



जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को आज नवदुनिया ने केसर बाग में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और 12 वीं में स्कूलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख 21 स्कूलों के 126 प्रतिभावान विद्यार्थियों को नवदुनिया प्रतिभा सम्मान देने के दौरान स्कूल के शिक्षक, संचालक एवं उनके स्वजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम में नवदुनिया के यूनिट हेड मानवेंद्र द्विवेदी, रीजनल मार्केटिंग हेड मगेन्द्र जैन, बैतूल ब्यूरोचीफ विनय वर्मा, रजनीश भटनागर भोपाल, बैतूल मार्केटिंग हेड मयंक बारंगे सहित नवदुनिया टीम के सदस्यगण मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में बैतूल ब्यूरो चीफ विनय वर्मा ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार गौरी बालापुरे ने किया।

Leave a comment