कौशल विकास संचालनालय ने कलेक्टर को किया सम्मानित
Respected: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में बैतूल जिले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश में महिला प्रवेश के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश शासन ने आईटीआई संस्थानों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत प्रवेश लक्ष्य तय किया था, जबकि बैतूल जिले ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 41 प्रतिशत महिला प्रवेश सुनिश्चित किए हैं। जिले की आईटीआई में कुल 1272 सीटों में से 1063 सीटों पर प्रवेश हो चुका है, जो 84 प्रतिशत है। इनमें से 523 सीटों पर महिलाओं ने प्रवेश लिया है। जिले की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कौशल विकास संचालनालय भोपाल ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र जारी कर सराहा है। यह उपलब्धि न केवल संख्यात्मक है, बल्कि समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और तकनीकी शिक्षा में उनकी सशक्त उपस्थिति का प्रमाण है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले की आईटीआई संस्थाओं, विभागों और समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयास और टीम वर्क का परिणाम है।
आईटीआई प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि सातवें राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 1 सितम्बर 2025 से पहले आओ, पहले पाओ आधार पर प्रारंभ होगी। आवेदक इच्छित ट्रेड चुनकर उसी दिन दस्तावेज़ सत्यापन के बाद प्रवेश ले सकते हैं। इस राउंड में पुरुष आवेदक भी महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिले में वर्तमान में वुडवर्क टेक्नीशियन, स्वीइंग टेक्नोलॉजी और वेल्डर जैसे ट्रेडों में सीटें रिक्त हैं। इन ट्रेडों में आठवीं उत्तीर्ण आवेदक भी प्रवेश पा सकते हैं। वहीं अंग्रेजी माध्यम या अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाले छात्रों के लिए स्टेनो (अंग्रेजी) ट्रेड में प्रवेश का सुनहरा अवसर उपलब्ध है।
Leave a comment