सतपुड़ा की सुरम्य वादियों के बीच हैं विराजित
Seated: चिचोली। जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा पर्वत श्रंखला की सुरम्य वादियों के बीच बसे छोटे से गांव केरपानी में मौजूद संकट मोचन श्री हनुमान जी का प्रसिद्ध केरपानी मंदिर असंख्य राम भक्तों श्रद्धा का केंद्र है। प्रति शनिवार यहां पर भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के दर्शन के लिए हनुमान भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है। यहाँ पर श्रृदालु मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन करते हैं और अपने संकटों से मुक्ति पाते है। यहां पर श्रद्धालु मध्यप्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने से पहुंचते है और भगवान श्री हनुमान जी के स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।
केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूर आदि गंगा सूर्य पुत्री मां ताप्ती इस क्षेत्र को अपने अमृत रूपी जल से पल्लवित करते चली आ रही है। शनिवार के अलावा इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थान पर प्रतिदिन ही सैकड़ों हनुमान भक्तों का पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। मंदिर में बैठकर हनुमान भक्त घंटों तक हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं। मंदिर में बैठकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने पर मन को मिलने वाले संतोष की कल्पना भी करना मुश्किल है। वैसे तो यह धार्मिक स्थल सदियों पुराना है। लेकिन इस स्थान पर नवीन मंदिर का निर्माण होने के चलते श्री हनुमान जी के भक्तों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। मंदिर में पहुंचकर श्री हनुमान जी के बाल स्वरूप के दर्शन मात्र से ही स्वत: ही संकट समाप्त हो जाते हैं।
Leave a comment