बैतूल – Shiv Mahapuran Katha – प्रसिद्व कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से कोसमी में चल रही शिवपुराण कथा सुनने आ रहे श्रृद्वालूओ के लिए श्रीराम सेवा समिति द्वारा पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में चाय नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। सुबह लगभग 7.30 बजे से प्रारंभ चाय-नाश्ता देर रात तक श्रृद्वालूओ को वितरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – Pandit Pradeep Mishra Ji – मां ताप्ती की तरह बने बैतूल की बेटियां, न झुकने दें पिता का सिर – पं. प्रदीप मिश्रा
आज गुरुवार को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिपं.अध्यक्ष राजा पंवार ने भी श्रृद्वालूओ को चाय, नाश्ता वितरित किया और व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें – Lalit Prabh ji – मुनिश्री की प्रेरणा से हजारों युवाओं को व्यसन से मिली मुक्ति
इस अवसर पर जिपं.उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, नीतू पटेल, पूर्व जिपं. उपाध्यक्ष नरेश फाटे, मधु पाटनकर, कैलाश धोटे, गीतेश बारस्कर, पवन यादव, राजा सूर्यवंशी, आदित्य कुशवाह, वरूण धोटे, रीतेश राठौर, मयंक मालवीय, पंकज फरतोडे, अमरीश सिंह कुशवाह, मिक्की ठाकरे सहित बडी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।
Leave a comment