Monday , 20 January 2025
Home Uncategorized Shooting incident: मुलताई गोलीकांड के शहीद धीर सिंह को दी श्रद्धांजलि
Uncategorized

Shooting incident: मुलताई गोलीकांड के शहीद धीर सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुलताई गोलीकांड के शहीद धीर

Shooting incident: बैतूल। 1998 के मुलताई गोलीकांड में शहीद हुए नगर पालिका बैतूल के अग्निशामक यंत्र चालक धीर सिंह बिन्नोदकर की 27 वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिका कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें शहीद धीर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


यह थे मौजूद


कार्यक्रम की शुरुआत शहीद धीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने से हुई। इसके बाद सायरन बजाकर दो मिनट का मौन रखा गया, ताकि उनकी वीरता और बलिदान को याद किया जा सके। इस श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, श्री सतीश मटसेनिया, नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन लाल बिन्नोदकर, ब्रजेश खानौरकर और नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।


शहीद की स्मृति में प्रेरणादायक विचार


मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने कहा कि शहीद धीर सिंह बिन्नोदकर का बलिदान न केवल नगर पालिका के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनकी कुर्बानी हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शहीद धीर सिंह ने अपने कर्तव्य पालन में प्राणों की आहुति दी, जो हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है।


समर्पण और एकता का दिया संदेश


इस आयोजन ने सभी को कर्तव्य और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन शहीद धीर सिंह के आदर्शों और उनके बलिदान को याद करते हुए किया गया। नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन लाल बिन्नोदकर और अन्य कर्मचारियों ने इस मौके पर कहा कि शहीद की स्मृति हमेशा हमें कर्तव्य और समर्पण की राह पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी। इस आयोजन के माध्यम से शहीद धीर सिंह बिन्नोदकर को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Cold wave: देशभर में ठंड का कहर: बर्फबारी, बारिश और शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें

Cold wave: देश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड ने अपना...

Launch: सीएम मोहन यादव ने आयुर्वेद पर्व-2025 का किया शुभारंभ

Launch: भोपाल के शासकीय पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित तीन...

Injured: बेकाबू कार की टक्कर से चार घायल

साप्ताहिक बाजार में हुआ हादसा Injured: चिचोली। नियमों को दरकिनार कर लगाये...

Story: एक साहसी और विद्रोही शख्सियत महारानी इंदिरा देवी

Story: महारानी इंदिरा देवी का जीवन भारत के शाही इतिहास का एक...