फरवरी से मणिपुर, दिल्ली और लंदन में शूटिंग, कुंभ से आई चर्चा में
Shooting: प्रयागराज(ई-न्यूज)। महाकुंभ में रुद्राक्ष और माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब खबर आ रही है कि मोनालिसा द डायरी ऑफ मणिपुर में लीड रोल में नजर आएगी। फरवरी से मणिपुर, दिल्ली और लंदन में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म बना चुके राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग मूवी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है।
आर्मी मेन की बेटी का करेंगी रोल
बुधवार को महेश्वर में फिल्म साइन करने वाली मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करेंगी। मूवी में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। 20 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है। सनोज मिश्रा ने अब तक काशी टू कश्मीर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, रॉक बैंड पार्टी, राम जन्मभूमि और गांधीगीरी जैसी फिल्में बना चुके हैं।
नॉर्थ ईस्ट, दिल्ली और लंदन में होगी शूटिंग
फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सनोज मिश्रा ने कहा- 6 महीने से फिल्म की रिसर्च चल रही है। इसकी शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी। मार्च एंड या अप्रैल में मोनालिसा के पार्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी। मिश्रा ने कहा- अभी मोनालिसा को हमारी टीम बेसिक चीजें सिखाएगी। यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है। मैं खुद को भी तैयार कर रहा हूं। मेरे घरवाले भी कभी नहीं सोचते थे कि मैं फिल्में बनाऊंगा लेकिन मैं काम कर रहा हूं।
सपने होंगे पूरे
सनोज ने आगे कहा- मैं प्रयागराज में मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले से मिला था। मैंने उसे फिल्म में काम दिलाने की बात कही थी, लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वे लोग महेश्वर लौट आए हैं। मैंने आज उनके परिवार के साथ तीन घंटे का समय बिताया। मैं इस लडक़ी को देश-दुनिया में दिखाना चाहता हूं। मैं उसका कल्चर अच्छे मुकाम पर ले जाना चाहता हूं। मैं बंजारा समुदाय के सपने को लॉन्च करने जा रहा हूं। सनोज ने बताया- हमारी यूनिट के चार लोगों की टीम महेश्वर आई थी। मैं मुंबई से यहां आया। तीन घंटे तक मोनालिसा और उसके पिता जय सिंह भोंसले से चर्चा की। थाना प्रभारी जगदीश गोयल से भी मिला।
source internet… साभार….
Leave a comment