Sunday , 14 September 2025
Home Uncategorized Smuggling: सेल्समैन से भाजपा नेता कराता था ड्रग तस्करी
Uncategorized

Smuggling: सेल्समैन से भाजपा नेता कराता था ड्रग तस्करी

सेल्समैन से भाजपा नेता कराता था

कार से फिल्मी स्टाइल में की जाती है डिलेवरी

Smuggling: भोपाल(ई-न्यूज)। भाजपा नेता बेरोजगार युवाओं को तलाश कर उनसे फिल्मी स्टाइल में ड्रग की तस्करी कराता था। इसके लिए बकायदा सेल्समैन रखे गए थे। पुलिस ने आगर-मालवा पुलिस ने शुक्रवार को दो कार एमपी 13 सीई 6055 और एमपी 13 सीडी 4006 से 9.250 किलो केटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग, 12.100 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, ड्रग बनाने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए। जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, 1 किलो कैटामाइन से लगभग 10 किलो एमडी (मेफेड्रोन) तैयार किया जा सकता है। आंजना के बारे में कई जानकारी पुलिस को मिली है। पता चला है कि उसका नेटवर्क देशभर में फैला था और ट्यूबवेल मशीन के कारोबार की आड़ में वह तस्करी करता था।


प्रति ट्रिप के मिलते थे 5 हजार रुपए


पूरा माल राहुल आंजना नाम के बीजेपी नेता की कार से बरामद किया गया था। उसके दो गुर्गे ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल के कहने पर गुजरात, राजस्थान,पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में ड्रग को खपाने का काम कर चुके हैं। बीते दो सालों से राहुल से जुडक़र इस काम को अंजाम दे रहे हैं। माल को राहुल के बताए स्थान तक पहुंचाने के एवज में पांच हजार रुपए प्रति ट्रिप के हिसाब से मिलते थे। राहुल और उसके करीबी सुरेश की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हैं। उनके उज्जैन और राजस्थान के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी हैं। एक टीम राजस्थान में डेरा डाले हुए है, जल्द राहुल की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं। वहीं राहुल की कार से बरामद माल को राजस्थान तक पहुंचाया जाना था।


फोन का नहीं करते थे उपयोग


गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तस्करी के लिए केवल कार का इस्तेमाल किया जाता था। बाय रोड ही सफर करते थे। कर्टन में माल भरकर रखा जाता था। अधिकांश रॉ मटीरियल ही राजस्थान तक पहुंचाया जाता था। जिन्हें डिलीवरी देना होती थी, उनकी जानकारी हमें नहीं होती थी। पहले से तय स्थान पर कार को छोड़ दिया जाता था। दूसरी चाबी पहले ही वहां मौजूद राहुल के अन्य गुर्गों के पास होती थी, जिन्हें हम नहीं जानते। कार को लॉक कर छोडऩे के बाद हम निकल जाते थे, बाद में दूसरे गुर्गे दूसरी चाबी का इस्तेमाल कर ले जाते थे। माल तैयार होने पर अगले स्थान की जानकारी व्यक्तिगत तौर पर राहुल के गुर्गे मिलकर देते थे। इसके बाद तैयार हो चुकी एमडी को दूसरे तय स्थान पर छोड़ दिया करते थे। हर ट्रिप के लिए हमें पांच हजार रुपए दिन के हिसाब से पेमेंट किया जाता था।


राहुल आंजना के पिता भी थे बीजेपी के नेता


राहुल आंजना के पिता सेवाराम आंजना भी बीजेपी के नेता रह चुके हैं। आगर-मालवा में मंडल अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर रहे। उसकी मां सरपंच है। राहुल सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर भी काम करता था। इसी के साथ बीजेपी ने उसे तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष के पद पर 19 मई 2025 को नियुक्त किया था। जब्त कार से पुलिस को सरपंच की सील भी मिली है।


रसूख का इस्तेमाल कर लेता था सरकारी ठेके


राहुल आंजना सरकार का रसूख दिखाकर अपने आसपास के इलाकों में ट्यूबवेल के लिए ठेके लेता था। उसकी स्वयं की बोरिंग मशीन है। पुलिस डे? महीने से उसकी निगरानी कर रही थी। रंगे हाथों पकडऩे के लिए पुलिस ने उसके करीबियों को साध लिया था। उनके माध्यम से ड्रग खरीदी के लिए डील भी की जा चुकी थी। पूर्व में भी पुलिस दो बार राहुल को माल सहित गिरफ्तार करने का प्रयास कर चुकी थी।


एक आरोपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज


पुलिस को राहुल आंजना और ईश्वर सिंह मालवीय का पुराना रिकार्ड नहीं मिला है। दौलत सिंह आंजना पर मारपीट के करीब चार केस दर्ज हैं। क्षेत्र में रसूख बढ़ाने के लिए राहुल प्रदेश के बड़े राजनेताओं के साथ फोटो और रील्स अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर करता रहता था। भोपाल, उज्जैन और इंदौर उसका अक्सर आना और जाना रहता था। शुक्रवार तडक़े अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एएसपी रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन और सीएसपी मोतीलाल कुशवाह व कोतवाली प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, मशीनरी और रसायन जब्त किए गए।


राहुल के घर से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले


कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना अब भी फरार है। पुलिस ने उसके घर से संदिग्ध दस्तावेज, रिकॉर्ड और ग्राम पंचायत थड़ोदा की एक रबर सील भी बरामद की है। पकड़ी गई दो कारों में से एक राहुल आंजना के नाम है, जबकि दूसरी कार अन्य आरोपी के परिवार जन की बताई जा रही है।


इन धाराओं में दर्ज किया गया है केस


इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8 और 22 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने राहुल आंजना को गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।


कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना


आंजना का ड्रग तस्करी में नाम सामने आने की सूचना के बाद से ही कांग्रेस ने मामले को आ?े हाथों लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को शेयर कर निशाना साधा है। सिंघार ने लिखा है कि भाजपा नेताओं की संलिप्तता इस बात का सबूत है कि मप्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है। सवाल तसे यह है कि आखिर भाजपा के संरक्षण के बिना इतने बड़े पैमाने पर नशे का धंधा कैसे चल रहा है। साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Smuggling: सेल्समैन से भाजपा नेता कराता था ड्रग तस्करी

कार से फिल्मी स्टाइल में की जाती है डिलेवरी Smuggling: भोपाल(ई-न्यूज)। भाजपा नेता...

Scam: मध्य प्रदेश में 40-40 हजार रुपये में बिक रहे स्क्रैप सर्टिफिकेट

स्क्रैप पॉलिसी का लाभ छिन रहा है? — वेंडर कर रहे हैं...

Vastu Tips: घर-परिवार की शांति और सुख-समृद्धि के उपाय

Vastu Tips: 1. घर का माहौल ठीक करने के लिए 2. बीमार...

Foundation stone laying: पीएम मोदी का असम दौरा: 18,530 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Foundation stone laying: गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर दौरे का आज...