Home बैतूल आस पास CPR Training To Police – पुलिसकर्मियों-छात्राओं को दी सीपीआर ट्रेनिंग
बैतूल आस पास

CPR Training To Police – पुलिसकर्मियों-छात्राओं को दी सीपीआर ट्रेनिंग

108 इमरजेंसी सर्विसेज द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग

बैतूल – CPR Training To Police – पुलिस कंट्रोल रूम और महिला आईटीआई में पुलिस सैनिकोंं और छात्राओं को यूनाइटेड हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एवं 108 एंबुलेंस द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई जिसमें पुलिस के करीब 50 से 60 सैनिकों  ओर करीब 200 छात्र छात्राओं ने इस ट्रेनिंग का लाभ लिया। इसमें भोपाल से आए यूनाइटेड हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनीष कुशवाहा एवं डॉ पंकज रावत द्वारा पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग 108 एम्बुलेंस के डॉ योगेश पवार द्वारा दी गई।

तत्कालीन उपचार देना बताया(CPR Training To Police)

इसमें आपातकाल स्थिति से निपटने और तत्कालीन प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया जिसमे प्रदेश से पधारे एसोसिएशन के पदाधिकारी और जिले से पधारे डॉ मौजूद रहे जिसमे यूनाईटेड हेल्थ वर्कस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ संदीप परिहार फिजियोथेरेस्ट, जिला उपाध्यक्ष एवं हेल्थकेयर प्रोवाइडर डॉ योगेश पंवार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान, प्रदेश एसोसिएशन प्रमोटर्स डीआर राठौर, जिला सचिव डॉ भरत यादव, प्रवक्ता डॉ सुमित  मदरेले प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान, प्रदेश एसोसिएशन प्रमोटर डीआर राठौर, जिला प्रशिक्षण ट्रेनर आकाश नागले जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज सोनारे जिला सह संयोजक डॉक्टर सुजाता सिंह जिला प्रमोटर भूमिका देशमुख द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया।

यह थे मौजूद(CPR Training To Police)

इसमे आई टीआई के प्राचार्य आर एस पंडाग्रे, प्रशिक्षण अधिकारी डी के सोनी, पुष्पा नागले प्राचार्य, विनीता पाटिल, आरएस ठाकुर, सीएम विश्वकर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। पुलिस स्टॉफ एवं आई टी आई स्टॉफ द्वारा यूनाईटेड हेल्थ वर्कस वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News – थैली मेरी सहेली पोस्टर का किया विमोचन

Betul News – बैतूल – महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प द्वारा विश्व पर्यावरण...

Swimming Championship – नीमच में है राज्य स्तरीय स्विमिंग चैम्पियनशिप

Swimming Championship – बैतूल – मध्यप्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 51...

Betul News – जन्मदिन पर स्व. विनोद डागा को किया याद

Betul News – बैतूल – पूर्व विधायक एवं जिले के लोकप्रिय कांग्रेस...