भीख मांगने वाले बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया बचाव
Statement: बैतूल। मुलताई तहसील के बाड़ेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बैतूल पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का सक्रिय हाऊस में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री तोमर ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर उनका बचाव किया।
पत्रकारों के सवाल पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रहलाद भाई का बयान मैंने पढ़ा। उनके बोलने के पीछे भाव कुछ और था। मेरे प्रहलाद भाई से अभी बात नहीं हुई है। मैं उनसे बात करूंगा उसके बाद कुछ कह पाऊंगा।
विधानसभा सत्र को लेकर श्री तोमर ने कहा कि विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। ये बजट सत्र है। जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी होगी। बजट पर भी विस्तार से चर्चा होगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग अपने जनप्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा में भेजते हैं। विधानसभा के सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनता के अनुरूप सकारात्मक चर्चा सत्र में करना चाहिए।
स्वागत करने वालों में नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, दीपू सलूजा, योगी खण्डेलवाल, विकास मिश्रा, राजा साहू, महेश राठौर, जगदीश राघव, माधुरी साबले, नीलम वागद्रे सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a comment