CM और BJP ने किया पलटवार
Statement: भोपाल/छिंदवाड़ा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के छिंदवाड़ा में दिए बयान “गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं” पर मध्यप्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। सिंघार ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी नेताओं को केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने शबरी और भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि शबरी आदिवासी थीं, जिन्होंने राम को बेर खिलाए थे।
सिंघार का सवाल: “आदिवासी को कब बनाएंगे सरसंघचालक?”
भास्कर से बातचीत में सिंघार ने कहा कि अगर बीजेपी को सच में आदिवासियों से प्रेम है तो वह बताए कि आरएसएस का सरसंघचालक कब किसी आदिवासी को बनाया जाएगा।
CM मोहन यादव का पलटवार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा –
“कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है। राहुल गांधी से लेकर मणिशंकर अय्यर, स्टालिन और रेवंत रेड्डी तक सनातन को अपमानित करने वाले बयान देते रहे हैं। अब हमारे यहां के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आदिवासियों को हिंदुत्व से अलग बताने लगे हैं। शर्म आती है। राजनीति करो लेकिन हिंदुत्व पर प्रश्न उठाना जनता कभी माफ नहीं करेगी।”
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिंघार पर निशाना साधते हुए कहा –
“आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए पाप मत करो। आदिवासी हमारी सभ्यता के ध्वजवाहक हैं। आजादी की लड़ाई में लोहा लेने वाला आदिवासी समाज, जय जोहार का जयकारा लगाने वाला और बड़े देव की पूजा करने वाला समाज हमारी आत्मा है।”
साभार…
Leave a comment