अमेरिका में बयान पर सियासी संग्राम
Statement: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने विदेश दौरे के दौरान दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें तीखा जवाब देते हुए “विदेश में देश का अपमान करने वाला सीरियल ऑफेंडर” और “जॉर्ज सोरोस का एजेंट” तक कह डाला।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने बोस्टन में प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया में गंभीर खामियां हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया कि उस चुनाव में कुल मतदाताओं से अधिक वोटिंग दर्ज की गई थी।
उन्होंने कहा,
“चुनाव आयोग ने हमें शाम को जो आंकड़ा दिया था, वह 65 लाख मतदाताओं का था — जो असंभव है। इससे साफ है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है।”
भाजपा का पलटवार – ‘जॉर्ज सोरोस का एजेंट’
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा:
“राहुल गांधी का मिशन विदेश जाकर भारत की छवि को धूमिल करना है। वह लगातार देश को अपमानित कर रहे हैं।”
वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को “जॉर्ज सोरोस का एजेंट” बताया और आरोप लगाया कि “सोरोस जैसे विदेशी ताकतों के इशारे पर राहुल देश की संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं।”
कांग्रेस का जवाब – ‘सच बोलना गुनाह नहीं’
कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी केवल चुनाव व्यवस्था में व्याप्त खामियों की ओर इशारा कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि,
“अगर सच्चाई बोलना देशद्रोह है, तो भाजपा को लोकतंत्र की परिभाषा फिर से पढ़नी चाहिए।”
राजनीतिक तूफान की आहट
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी विदेश में बयान देकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी लंदन और अमेरिका में दिए गए उनके भाषणों को लेकर राजनीतिक बवाल मच चुका है। भाजपा लगातार उन पर विदेशी मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है, जबकि कांग्रेस का दावा है कि उनके नेता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवाज़ उठा रहे हैं।
साभार…
Leave a comment