Suggestion: भोपाल। प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2026-27 के आगामी बजट को अधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से आज ‘बजट पर संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और हितधारकों से सुझाव लेंगे। यह संवाद 22 दिसंबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण संचालनालय, भोपाल में आयोजित होगा। इसमें बैंकिंग, अर्थशास्त्र, वित्त आयोग, उद्योग, कृषि, उद्यान, चिकित्सा, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, फिल्म सहित अन्य क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे विशेषज्ञ एवं नागरिक भाग लेंगे।
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के निर्देशन में वित्त विभाग द्वारा बजट की तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में ग्रामीण विकास, जनजातीय क्षेत्र, आर्थिक एवं वाणिज्यिक विषय, जेंडर बजट, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति पर विशेष फोकस रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह लगातार पांचवां वर्ष है जब राज्य सरकार द्वारा ‘बजट पर संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
आम जनता से भी मांगे गए सुझाव
राज्य सरकार ने आम नागरिकों से भी बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुझाव समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
👉 https://mp.mygov.in/group-issue/mpbudget/
दूरभाष नंबर 0755-2700800,
ई-मेल budget.mp@mp.gov.in
और पत्राचार के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि आमजन की भागीदारी से प्रदेश का बजट और अधिक समावेशी, विकासोन्मुख और जनहितकारी बने, जिससे मध्यप्रदेश प्रगति और समृद्धि की राह पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।
साभार…
Leave a comment