Home देश Traffic Challan – छोटे कपड़े और चप्पल पहनकर चलाई बाईक तो कटेगा आपका चालान
देश

Traffic Challan – छोटे कपड़े और चप्पल पहनकर चलाई बाईक तो कटेगा आपका चालान

Traffic Challanट्रेफिक पुलिस के नए नियम के अनुसार यदि आप छोटे कपड़े पहनकर और चप्पल पहनकर बाइक चलाते है तो आपका चालान कट सकता है इसलिए आप सतर्कता बरते हुए इन बातो का ध्यान अवश्य रखे की शार्ट कपड़े न पहनकर और चप्पल न पहनकर आप बाइक चलाए जिससे की आपका चालान नहीं कटेगा
कई लोग अपने छोटे – मोटे कार्य को करने के लिए बाइक या स्कूटर से जाते हैं तो चप्पल या छोटे कपड़े पहनकर निकल जाते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि चप्पल और ये छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाने से आपको कोई छोटा – मोटा नहीं बल्कि हजारों का चलान कट सकता है. ज्यादातर लोग इन ट्रेफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये उन पर ही भारी पड़ सकता है। अगर आप अपनी बाइक या स्कूटर को सड़क पर ले जा रहे हैं तो आपको भी इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

टू – व्हीलर चलाते समय करना है तय तो पहने ये ड्रेस | Traffic Challan

अगर आप गाड़ी चलाने का शौक रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको कौन – से कपड़े पहनकर बाइक चलाना चाहिए। दरअसल बाइक चालक को शॉर्ट्स के बजाय पूरी पेंट या ट्राउजर पहनकर ही बाइक को चलाना चाहिए। अगर आप ये नियम नहीं मानते हैं तो ट्रेफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। शॉर्ट्स पहनकर बाइक या स्कूटर चलाने से आपका 2 हजार रुपये का चालान कट सकता है।

अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चलाते है तो भी अपका चालान कटेगा

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर आप बाइक चलाते टाइम पर पूरी तरह से बंद जूते पहनने चाहिए। अगर आप चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो ट्रेफिक पुलिस वाले आपका चालान काट सकती है l

ये है आपकी सुरक्षा के नियम | Traffic Challan

वैसे हर नियम आपकी सेफ्टी को देखकर बनाए जाते हैं ट्रेफिक नियम उसी मे से एक हैं ट्रेफिक का हर नियम आपकी सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं। इसमें जूते और फुल पेंट का नीयम इसलिए बनाया गया क्योंकि जब आप बाइक चलाते है तो बाइक के एक्जॉस्ट पाइप और गर्म इंजन के आस – पास रहते हैं तो उससे आपके पैर जलने का डर रहता है। ऐसे में अगर आप फुल पेंट और जूते पहनकर बाइक या स्कूटर चलाते है तो आप हर खतरे से दूर रह सकते है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...