प्रति यूनिट 2–3 रुपये तक की होगी बचत, PNGRB का बड़ा फैसला
Tariff: नई दिल्ली। देशभर के CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने गैस ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ में रैशनलाइजेशन का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। इसके तहत नया यूनिफाइड टैरिफ स्ट्रक्चर लागू किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2 से 3 रुपये तक की सीधी बचत होने की उम्मीद है।
PNGRB के सदस्य ए.के. तिवारी ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि इस बदलाव से CNG और PNG की कीमतों में राज्यों और टैक्स संरचना के अनुसार कमी आएगी और इसका सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
तीन जोन से दो जोन का नया सिस्टम
PNGRB ने टैरिफ सिस्टम को सरल बनाते हुए जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी है।
2023 में लागू पुराने सिस्टम के तहत दूरी के आधार पर तीन जोन बनाए गए थे—
- 200 किमी तक: ₹42
- 300 से 1200 किमी: ₹80
- 1200 किमी से अधिक: ₹107
ए.के. तिवारी ने बताया कि अब जोन-1 के लिए पूरे देश में CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं पर लागू यूनिफाइड दर ₹54 तय की गई है, जो पहले के ₹80 और ₹107 टैरिफ की तुलना में काफी कम है।
40 CGD कंपनियों के 312 क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
नया टैरिफ स्ट्रक्चर देश में काम कर रही 40 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के अंतर्गत आने वाले 312 भौगोलिक क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाएगा। इससे विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में CNG उपयोगकर्ताओं और घरेलू रसोई में PNG इस्तेमाल करने वाले परिवारों को राहत मिलेगी।
PNGRB ने CGD कंपनियों को निर्देश दिया है कि टैरिफ में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाए, साथ ही इसकी नियमित निगरानी भी की जाएगी। तिवारी ने कहा कि बोर्ड की भूमिका उपभोक्ताओं और गैस कंपनियों—दोनों के हितों के बीच संतुलन बनाए रखने की है।
देशभर में गैस इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
CNG और PNG नेटवर्क के विस्तार को लेकर तिवारी ने बताया कि पूरे देश को कवर करने के लिए पहले ही लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। इनमें सरकारी कंपनियां (PSU), निजी कंपनियां और जॉइंट वेंचर शामिल हैं।
PNGRB, CGD कंपनियों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय में भी मदद कर रहा है। इसके चलते कई राज्यों ने VAT घटाया है और अनुमतियों की प्रक्रिया को सरल किया गया है।
उन्होंने कहा, “हम केवल रेगुलेटर नहीं, बल्कि फैसिलिटेटर की भूमिका भी निभा रहे हैं।”
नेचुरल गैस खपत में आएगी तेजी
सरकार की ओर से CNG और घरेलू PNG के लिए सस्ती और रैशनलाइज्ड गैस उपलब्ध कराने की पहल से देशभर में नेचुरल गैस के उपयोग में तेजी आने की उम्मीद है। भारत में CGD सेक्टर को प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ाने वाला सबसे अहम सेक्टर माना जा रहा है।
साभार…
Leave a comment