दहशत में रात भर जागते रहे ग्रामीण
Theft: मुलताई। साईंखेड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम खेड़ी कोर्ट में रविवार रात्रि में चोरों के एक गिरोह ने सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास किया लेकिन समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को जहां पकडऩे में कामयाबी हासिल की। वहीं अन्य चोर भागने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर से चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण अश्विन पांसे ने बताया कि चोरों ने ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा इसके बाद वे सहकारी बैंक की बिल्डिंग तक पहुंचे एवं खिडक़ी तोड़ रहे थे तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई जिससे कर घटना को अंजाम नहीं दे पाए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चोर हथियारों से लैस थे जो जीप से खेड़ी कोर्ट पहुंचे थे। घटना को लेकर पूरे गांव में हडक़ंप मचा रहा तथा ग्रामीणों में भय व्याप्त होने से रात भर नहीं सो पाए। बताया जा रहा है कि बैंक में चोरी होने का अंदेशा पुलिस को पहले से ही मुखबिर से लग चुका था जिससे पुलिस अलर्ट थी। पुलिस द्वारा रात 8 से 9 बजे के बीच में ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया था। इसके बाद चोर लगभग 12 बजे से 1 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे लेकिन सफल नहीं हो सके।
Leave a comment