नगर पालिका से की कार्यवाही किए जाने की मांग
Traffic disrupted: मुलताई। छोटे तालाब के पास स्थित मार्ग पर चौबिसों घंटे ट्रक खड़े रहने से आवागमन बाधित हो रहा है। ट्रक खड़े रहने से ताप्ती सरोवर के दंसवा घाट पर कर्मकांड के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए वाहन खड़े करने की जगह नही होती जिससे वे परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि छोटा तालाब मार्ग से लेकर कोर्ट तक बड़ी संख्या में ट्रक, ट्राले एवं कंटेनर खड़े रहते हैं जिससे पूरे दिन वाहनों की भरमार नजर आती है। तालाब के पास वाहनों की धुलाई भी की जाती है जिससे वाहन लंबे समय तक खड़े रहते हैं।
कई बार वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि दूसरे वाहन उक्त मार्ग से गुजर नही सकते। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन दंसवा घाट आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने के लिए भटकना पड़ता है। कर्मकांड के लिए बाहर से आने वाले लोगों ने बताया कि ताप्ती तट जाने के लिए मुख्य मार्ग पर वाहन नही खड़े कर सकते वहीं स्टेशन रोड पर भी वाहन खड़ी करने की समस्या है। इधर छोटा तालाब के पास जगह है तो वहां बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं जिससे वाहनों को खड़े करने में समस्या आती है। पूरे मामले में पूर्व में नगर पालिका द्वारा सख्ती से वाहन हटाए गए थे तथा छोटा तालाब के पास खड़े वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया था जिसके बाद वाहन खड़े होना बंद हो गए थे लेकिन समय के साथ साथ फिर वाहनों की संख्या बढऩे लगी है तथा स्थिति यह है कि पूरे मार्ग पर वाहन ही वाहन नजर आते हैं। इधर नगर पालिका द्वारा लंबे समय से वाहन हटाने की कार्यवाही नही की गई है जिससे तालाब स्थल अघोषित रूप से ट्रांसपोर्ट नगर बन गया है।
तालाब के पानी से होती है धुलाई
बड़े वाहनों की तालाब के पानी से धुलाई की जा रही है जिससे तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है। सर्विसिंग सेंटर में वाहनों की धुलाई के लिए पैसे देना पड़ता है इसलिए वाहन चालक तालाव के पास वाहन खड़े करके फ्री में वाहनों की धुलाई वं सफाई कर लेते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि धुलाई के बाद वाहन चालकों द्वारा जहां गंदे कपड़े एवं अन्य सामान घाट के पास ही छोड़ दिया जाता है वहीं वाहनों का आईल सहित अन्य गंदगी तालाब में समाहित होने से तालाब निरंतर प्रदूषित हो रहा है। जागरूक नागरिकों द्वारा तालाब के पास वाहन खड़े करने तथा धुलाई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
Leave a comment