Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Training: देश में पहली बार पुलिस करेगी VR से ट्रेनिंग
Uncategorized

Training: देश में पहली बार पुलिस करेगी VR से ट्रेनिंग

देश में पहली बार

उज्जैन में 2028 महाकुंभ के लिए 54 हजार पुलिसकर्मी वर्चुअल रियलिटी से लेंगे ड्यूटी की रिहर्सल

Training: उज्जैन। भारत में पहली बार पुलिस वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक का उपयोग ट्रेनिंग के लिए करने जा रही है। इसका आगाज़ 2028 सिंहस्थ महाकुंभ उज्जैन से होगा। उज्जैन पुलिस देशभर से कुंभ ड्यूटी पर आने वाले 54 हजार पुलिसकर्मियों को VR के माध्यम से फील्ड ट्रेनिंग देने की तैयारी में है।
पुलिसकर्मी अपने-अपने राज्यों से ही उज्जैन की गलियों, मार्गों, घाटों और एंट्री-एग्जिट रूट्स का वर्चुअल अनुभव लेकर ड्यूटी के लिए तैयार हो सकेंगे।


🕶️ 200 VR सेट से होगी शुरुआत

उज्जैन पुलिस ने फिलहाल 200 VR सेट मंगवाए हैं। इनका उपयोग आर्म्ड फोर्स, होमगार्ड और वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग में किया जाएगा।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन की सभी प्रमुख सड़कों और घाटों के 3D वीडियो तैयार किए गए हैं, जिन्हें VR के जरिए दिखाया जाएगा।

“जब पुलिसकर्मी VR से देखेंगे तो उन्हें ऐसा लगेगा जैसे वे उसी जगह खड़े हैं जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है। इससे फील्ड याद रहेगा और किसी बदलाव की स्थिति में भी परेशानी नहीं होगी।” — प्रदीप शर्मा, एसपी उज्जैन


🌐 अपने शहर में बैठे-बैठे मिलेगी ड्यूटी की ट्रेनिंग

पहले चरण में पुलिसकर्मी उज्जैन आकर यह देखेंगे कि उनकी ड्यूटी कहां होगी, फिर आगे की ट्रेनिंग अपने-अपने राज्यों में VR सेट के जरिए पूरी करेंगे।
इससे बार-बार उज्जैन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल इंदौर रोड से शिप्रा घाट तक का VR वीडियो तैयार किया गया है। आने वाले समय में पूरा शहर कवर किया जाएगा।


🧠 AI और आधुनिक तकनीक से हाईटेक होगा 2028 महाकुंभ

आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 को पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट सिक्योरिटी मॉडल पर आयोजित किया जाएगा।
इसमें शामिल होंगी आधुनिक तकनीकें:

  • AI-आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम
  • मोबाइल ऐप ट्रैकिंग सिस्टम
  • ड्रोन सर्विलांस और हाई-क्वालिटी सीसीटीवी नेटवर्क
  • रियल टाइम क्राउड मॉनिटरिंग और डेटा कंट्रोल सेंटर

🚉 रेलवे स्टेशन भी होंगे हाईटेक

कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए उज्जैन के चार रेलवे स्टेशन — नई खेड़ी, पिंगलेश्वर, चिंतामन और विक्रम नगर — को हाईटेक बनाया जाएगा।
फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर और AI सिस्टम के जरिए स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की निगरानी की जाएगी। इससे संदिग्ध लोगों और अपराधियों की पहचान रियल टाइम में संभव होगी।


💡 आपातकालीन स्थितियों में भी मददगार होगा VR सिस्टम

पुलिस VR सिस्टम का उपयोग केवल ट्रेनिंग तक सीमित नहीं रखेगी।
आपातकालीन स्थितियों — जैसे भीड़ प्रबंधन, भगदड़ या आकस्मिक हादसों — में भी यह तकनीक पुलिस को त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगी।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Suicide: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक 22 वर्षीय युवती...

Monsoon: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई, लेकिन बारिश और ठंडक जारी

Monsoon: भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश से इस साल का मानसून सोमवार को विदा...