सड़क चौड़ीकरण से नहीं होगा यातायात बाधित
Transportation: बैतूल। शहर के विकास कार्यों की धीमी गति अब तेज हो गई है। मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर हटाया जा रहा है। इस ट्रांसफार्मर एस्टो ट्रर्फ की दीवार से सटाकर लगाया जा रहा है। अब यह चौराहा चौड़ा हो जाएगा और यहां पर बार-बार यातायात बाधित भी नहीं होगा। पिछले कई दिनों से शहर की सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य धीमी गति का होने के कारण लोगों को असुविधा भी हो रही है। यही कारण है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने विकास कार्यों को लेकर सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि क्वालिटी से कम्प्रोमाइज ना करें और जो कम्प्रोमाइज करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यही कारण है कि अब निर्माण कार्य एजेंसी ने भी विकास कार्यों को तेज गति से करने का बीड़ा उठा लिया है।
चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात
श्री खण्डेलवाल ने अपने भाषण में कहा था कि 6 माह के अंदर शहर को व्यवस्थित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शहर के चौराहों को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए थे और अब उनके निर्देश पर चौराहों का चौड़ीकरण प्रारंभ हो गया है। इसी के तहत मुल्ला पेट्रोल चौराहों पर वर्षों से सडक़ के बीच में लगे ट्रांसफार्मर को हटाया जा रहा है क्योंकि इसके कारण यातायात बार-बार बाधित होता था। जल्द ही यह ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएगा जिससे चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
लल्ली चौक से गेंदा चौक तक टू लेन हुई सड़क
लल्ली चौक से लेकर गेंदा चौक तक दो जगह सडक़ में ट्रांसफार्मर आ रहे थे। एमजी काम्प्लेक्स के पास के ट्रांसफार्मर को पहले ही हटा दिया गया था। अब मुल्ला पेट्रोल के पास के ट्रांसफार्मर को हटाने की कार्यवाही की जाने लगी है। यह दोनों ही ट्रांसफार्मर सड़क में आ रहे थे। दोनों के हट जाने के बाद अब लल्ली चौक से गेंदा चौक तक टू लेन सड़क हो जाएगी और किसी भी प्रकार की बाधा भी नहीं रहेगी।
Leave a comment