ट्रायवल के स्कूल चल रहे भगवान भरोसे
Watch video: चिचोली आनंद राठौर। चिचोली: विकासखंड में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी स्कूलों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कुछ शिक्षक रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं और ड्यूटी निभाने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं। खासतौर पर ट्रायवल विभाग के स्कूलों से लगातार ऐसी शिकायते आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल किया।
बिस्तर पर लेटा मिला शिक्षक
शनिवार को बेला पंचायत के अंतर्गत मांडवदा प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों ने एक शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल के अंदर बिस्तर पर लेटा हुआ पाया। इस शिक्षक का नाम कमलेश बनकर बताया जा रहा है, दो दिन पहले ही इसको इस स्कूल में अटैच किया गया था इसकी मूल पदस्थापना अजई प्राथमिक शाला में है। ग्रामीणों ने मौके पर शिक्षक से पूछताछ की और उसका बैग चेक किया। तलाशी के दौरान बैग से शराब की बोतल और चखना बरामद हुआ। इस पूरे घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
दूसरे शिक्षक पर भी आरोप
ग्रामीण शिवम उइके ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन दोनों ही अक्सर नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है और स्कूल बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के अंदर ही बिस्तर की व्यवस्था कर रखी है। शराब पीने के बाद वह इसी बिस्तर पर आराम करता है। शनिवार को जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक जूतों समेत उसी बिस्तर पर सोता मिला।
अन्य स्कूलों की स्थिति भी खराब
इससे पहले चुना गुसाई स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां पदस्थ शिक्षक का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया था, लेकिन उसकी वापसी अब तक नहीं हुई। शिक्षक आज भी छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। इस कारण स्कूल में कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी और सीएसी द्वारा स्कूलों की मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं की जा रही है। यही कारण है कि स्कूलों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं।
बीईओ नहीं ले रहे गम्भीरता से
स्कूल में शराब पीकर जाने वाले शिक्षकों की शिकायत तो होती है, पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ऐसे शिक्षकों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। चिचोली विकासखंड के बीईओ दीपक महाले पर भी यही आरोप लग रहा है कि उनसे शिकायत की जाती है, लेकिन वे कार्यवाही नहीं करते हैं। इस संबंध में मीडियाकर्मियों ने भी जब श्री महाले से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।
इनका कहना…
मामला मेरे संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराकर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विवेक पांडे, सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग बैतूल
Leave a comment