24 से 31 जनवरी तक होगा मूल कर्तव्य सप्ताह का आयोजन
बैतूल – National Girl Child Day – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक मूल कर्तव्य सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। मूल कर्तव्य सप्ताह अंतर्गत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम लैंगिक अपराध एवं शोषण आदि के संबंध में आयोजित किए जा रहे हैं।
Also Read – Railway Protection Force – आरपीएफ ने पकड़ा बैटरी चोर | रेलवे स्टेशन पर मशीन की बैटरी कर रहा था चोरी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण ने जिले की तहसीलों में स्थित विद्यालयों में अधिक से अधिक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस जागरूकता सप्ताह अंतर्गत 28 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल एवं 29 जनवरी को भैंसदेही के चिन्हित विद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राण की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Leave a comment