Betul News – आमला – हनुमान जी की भक्ति पर महिलाओं का भी पुरुषो जितना ही अधिकार है। महिलाएं भी हनुमानजी का पूजन कर सकती है। उक्त विचार पंडित विजयशंकर मेहता ने मोरखा में आयोजित रामकथा त्रिवेणी के दूसरे दिन व्यक्त किए। पंडित मेहता ने कहा कि महिलाएं रक्षा बंधन के दिन एक धागा हनुमानजी को जरूर अर्पित करे फिर देखे हनुमानजी आपकी रक्षा सुरक्षा कैसे करते है? जनसमुदाय से उन्होंने कहा कि हनुमानजी से रिश्ते बनाए फिर देखिए आपके जीवन में कैसा बदलाव आता है? रामकथा के दूसरे दिन किष्किंधा कांड और सुंदरकांड का वर्णन करते हुए पंडित मेहता ने बताया की हनुमानजी ने विशाल सागर को लांघ कर लंका में प्रवेश किया। अशोक वाटिका में रामवियोग में दुखी माता सीता का डिप्रेशन दूर किया।
Also Read – Highway Truck Accident – ट्रक पलटने से चालक घायल
सोने की लंका जलाकर रावण दल में भय का शिलान्यास किया। जब ईश्वर आपकी मदद करते है तो लोगो की बुद्धि आपके पक्ष में कर देते है। इसलिए जब जीवन में कष्ट ज्यादा हो जाए तो तीव्रता से ईश्वर को याद करो। कनकबिहारी महाराज के सानिध्य में हो रही रामकथा को श्रवण करने मोरखा और आसपास के ग्रामों के साथ-साथ आमला, मुलताई और बैतूल से भी लोग पहुंच रहे है। आयोजन समिति ने कथास्थल पर अच्छी व्यवस्था बनाई है।
Leave a comment