Kidzee Betul Function – बैतूल – किड्जी बैतूल के द्वारा मनाया गया पांचवा वार्षिकोत्सव जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा कई मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। किड्जी बैतूल परिवार के द्वारा लायंस क्लब मेडी बैंक को व्हील चेयर प्रदान की गई।
Also Read – Viral Video – बाइक का हुआ Accident, माँ बाप गिरे लेकिन बच्चा आधा Km तक बाइक पर बैठा रहा
कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक ने उपस्थिति देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सीए सुनील हिराणी, लायंस क्लब के पदाधिकारी ला. रामप्रकाश गुगनानी, ला. ब्रजमोहन भट्ट, ला. रविंद्र कौर बग्गा, नगर पालिका की ब्रांड एंबेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, समाजसेवी श्रीमती गौरी बालापुरे, भाजपा महिला मोर्चा गंज मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलम वागद्रे, जिला भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती फरीदा हुसैन, लायंस क्लब महक की अध्यक्ष ला. निहारिका भावसार, ला. कंचन आहूजा, ला. कमल बग्गा सहित गणमान्य एवं पालक शामिल हुए।
Also Read – Railway Platform – निर्दई महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो
शाला की संचालिका मंजुला पाठक ने बताया कि किड्जी बैतूल ने नई शिक्षा पॉलिसी के अनुसार अपने करिकुलम में अपग्रेड किया है। अब किड्जी बैतूल पैंटमिंड अपडेटेड है। इसी के साथ माउंट लिटेरा का प्राइमरी सेगमेंट की भी लॉन्चिंग हुई है एवं साई एकेडमी बच्चो के लिए आफ्टर स्कूल गतिविधियों का खजाना लेकर आया है इसमे वैदिक मैथ्स, रोबोटिक्स, साइंस क्लब, लैंग्वेज हब इत्यादि शामिल है।
Leave a comment