Maruti Grand Vitara – आज के दौर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने काफी तरक्की कर ली है जहाँ एक से एक कंपनियां नई नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। मार्किट में इनोवा के लुक को टक्कर देने मारुती ने अपनी 7 सीटर कार grand vitara लॉन्च होने वाली है ।
एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू | Maruti Grand Vitara
देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू किया है. नई एसयूवी की टक्कर मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टायगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स जैसी मिड-साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी. ग्रैंड विटारा के बाद अब कंपनी एसयूवी के दूसरे लोकप्रिय सेगमेंट में अपना दावा ठोक सकती है |
- Also Read – Female Soldier Viral – नन्हे बच्चे को छोड़ बॉर्डर पर जा रही महिला फौजी, वायरल हुई इमोशनल तस्वीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति आगामी साल में 7 सीटर सेगमेंट में ग्रैंड विटारा एक्सएल लॉन्च कर सकती है. भारत में फैमिली की सहूलियत के लिहाज से यूजर्स तीन लाइन वाली सीटों की एसयूवी यानी 7 सीटर कार को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए देखते हैं कंपनी इस सेगमेंट की अपकमिंग कार में क्या पेश कर सकती है।
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
अपकमिंग ग्रैंड विटारा की रेंडर इमेज में भी 5 सीटर विटारा को बड़ा किया गया है. इसे तीन लाइन वाली सीटों की कार का रूप दिया गया है. एलएक्स मॉडल में भी विटारा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एचयूडी, छह एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ आदि शामिल हो सकते हैं।
इन गाड़ियों में किया गया प्रयोग | Maruti Grand Vitara
कई कंपनियां 5 सीटर कार को दोबारा डिजाइन करके तीन लाइन वाली सीटों की नई कार बना देती हैं. टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और एमजी एक्टर जैसी कार इसके बड़े उदाहरण हैं. गाड़ीवाड़ी के मुताबिक इनसे टक्कर लेने के लिए मारुति सुजुकी भी ग्रैंड विटारा एलएक्स को 7 सीटर कार के रूप में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसमें दूसरी कार की तरह तीन लाइन वाला सीटिंग अरेंजमेंट दे सकती है।
Leave a comment