Female Soldier Viral – सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है, कई बार ऐसे कुछ पल कैमरे में कैद हो जाते हैं जो काफी इमोशनल होते हैं और फिर वो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। इस दुनिया में माँ को भगवान का दर्जा प्राप्त है कहते हैं की जब भगवान हर जगह नहीं जा सकते इसिलए उन्होंने माँ को बनाया।
वायरल हो रहीं तसवीरें | Female Soldier Viral
इन दिनों एक माँ से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते हैं की एक माँ अपने नन्हे से बच्चे को छोड़ कर ट्रैन से बॉर्डर पर जा रहीं हैं। वायरल हो रहीं तसवीरें काफी भावुक कर देने वालीं हैं। बेटी को छोड़कर ट्रेन से ड्यूटी पर वापस जा रही है. जाने के क्रम में वो खुद को रोक नहीं पाई. स्टेसन पर ही फुट-फुट कर रोने लगी। देश की सेवा के सामने सुरक्षाकर्मी ने ममता का भी त्याग कर दिया।
अपनी ड्यूटी पर वापस आ रही हैं | Female Soldier Viral
इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी का नाम वर्षणी पाटिल है. ये अपनी ड्यूटी पर वापस आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर रोए जा रही हैं. कभी पति से तो कभी परिजनों को गले लगा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी इमोशनल कर रहा है.
Source – Internet
नोट- ये तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इन तस्वीरों की वास्तविकता की पुस्टि बैतूलवाणी नहीं करता है।
Leave a comment