विधायक के समर्थन में उतरे लोग, बोले: अभी शुरू ना हो टोल वसूली
बैतूलवाणी अभियान 1
बैतूल। इंदौर-हरदा-बैतूल सडक़ के पूरे होने के पहले ही इस सडक़ पर हरदा के पास और बैतूल जिले में गढ़ा ग्राम के पास एनएचएआई ने टोल टैक्स चालू कर दिया है जिसका विरोध हुआ था। इसी तरह से बैतूल- भोपाल मार्ग पर सडक़ का काम पूरा होने के पहले ही होशंगाबाद और औबेदुल्लागंज में दो टोल टैक्स नाके चालू हो गए हैं और अब बैतूल जिले में शाहपुर के पास कुंडी में टोल टैक्स नाका चालू होने की पूरी तैयारी हो गई है। जिसका लेकर स्थानीय विधायक गंगाबाई उइके ने अपना विरोध प्रकट करते हुए प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है कि सडक़ निर्माण पूर्ण होने के पहले टोल टैक्स ना लिया जाए। अब विधायक की इस मांग पर आमजनों ने भी अपनी सहमति प्रकट करते हुए सडक़ का निर्माण पूर्ण होने के पहले कुंडी टोल प्लाजा चालू नहीं करने की बात कही है।
टोल प्रारंभ नहीं करने विधायक ने लिखा पत्र
बैतूल-भोपाल सडक़ के अधूरे होने के बावजूद भी कुंडी में टोल प्लाजा प्रारंभ कर आम जनता से वसूली किए जाने का विरोध करते हुए घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। श्रीमती उइके ने कहा कि आधी अधूरी सडक़ से टोल वसूलना न्यायोचित नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वर्तमान में जो सडक़ की स्थिति यह है वह किसी से छिपी नहीं है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है। इस संबंध में मैंने पहले भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विधायक ने आगे कहा कि यदि अधूरे हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी जाती है, तो यह जनता के साथ अन्याय होगा। जब तक पूरा फोरलेन नहीं बन जाता, तब तक कुंडी टोल प्लाजा का संचालन रोक दिया जाए।
टोल वसूली अनुचित:जगमोहन खंडेलवाल
जिले के वरिष्ठ कर सलाहकार जगमोहन खंडेलवाल का कहना है कि अभी अधूरी पड़ी फोर-लेन सडक़ पर टोल टैक्स लगाना वाहन मालिकों के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ साबित होगा। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यदि सरकार इस अधूरी सडक़ पर टोल वसूलने लगती है, तो वाहन चालकों पर दोहरी मार पड़ेगी—एक तरफ खराब सडक़ के कारण वाहनों की रिपेयरिंग लागत बढ़ेगी और दूसरी ओर टोल टैक्स का अतिरिक्त भार झेलना पड़ेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि पहले सडक़ का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा किया जाना चाहिए और सडक़ की गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए, उसके बाद ही टोल टैक्स वसूलने पर विचार होना चाहिए।
वाहन चालकों की बढ़ेगी मुश्किलें: हेमंत चंद दुबे
समाजसेवी हेमंत चंद बबलू दुबे ने नागपुर-भोपाल फोरलेन के अधूरे निर्माण पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक है, लेकिन बैतूल से भोपाल तक सडक़ अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह-जगह गड्ढे, अधूरे डायवर्जन और धीमे निर्माण कार्य से न केवल यात्रा में बाधा आ रही है, बल्कि वाहन भी जल्दी खराब हो रहे हैं।
टोल की वसूली गलत:जितेंद्र पेशवानी
शिक्षाविद जितेंद्र बंटी पेशवानी ने फोरलेन सडक़ निर्माण की धीमी गति और टोल वसूली की तैयारी पर नाराजगी जताते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बेहतर सडक़ों की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर बैतूल जिले में भोपाल जाने वाले फोरलेन मार्ग का निर्माण बीते 10 से 12 साल से अधूरा पड़ा है। अधूरी और खराब सडक़ की वजह से वाहनों को नुकसान होता है, जिससे वाहन मालिकों पर अतिरिक्त मरम्मत खर्च का बोझ बढ़ रहा है।
टोल वसूली ज्यादती: धीरज मिश्रा
युवा समाजसेवी धीरज मिश्रा ने बैतूल-भोपाल फोरलेन सडक़ निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस परियोजना की शुरुआत के समय लोगों को उम्मीद थी कि भोपाल का सफर आसान और सुगम हो जाएगा, लेकिन धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस खराब सडक़ पर टोल टैक्स वसूलना जनता के साथ अन्याय और ज्यादती होगी।
विधायक ने उठाया जनहित का मुद्दा: अधिवक्ता रघुवंशी
युवा अधिवक्ता राघवेंद्र विक्की रघुवंशी ने बैतूल-भोपाल फोरलेन सडक़ पर अधूरे निर्माण के बावजूद टोल वसूली की तैयारी को जनता के हितों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह ने इस विषय पर जनता के पक्ष में जो पहल की है, वह सराहनीय है और पूरी तरह से जनहित की मांग है। रघुवंशी ने कहा कि जब तक फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं हो जाता और सडक़ यातायात के लिए सुरक्षित व सुगम नहीं बन जाती, तब तक किसी भी तरह का टोल टैक्स वसूलना अनुचित होगा।
Leave a comment