केरपानी में गहराया पेयजल संकट
Crisis: खेड़ीसावलीगढ़। विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत केरपानी में बीते एक माह से नल जल योजना ठप्प पड़ी है। ग्राम सरपंच संतराम बारस्कर ने बताया कि ग्राम वासियों को पीने के पानी लिए दूर दूर खेतों से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पंचायती कुएं में जो पानी है लोग पीने के उपयोग में रहे है वह पीने योग्य नहीं है। लेकिन मजबूरी है फिर भी वह पानी पीकर काम चला रहे लेकिन पानी से जल जनित बीमारियां पनप रही है ग्राम सरपंच ने बताया कि उन्होंने नल जल योजना के लिए नए बोरवेल करने के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियो से चर्चा की उन्होंने बोर करने के लिए सर्वे भी किया लेकिन लापरवाही की हद हो गई।
एक माह बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नींद से जागे नहीं गांव के लोग पीने के पानी।के लिए खेत खेत घूम। रहे लेकिन संवेदन हीनता जिन अधिकारयों में घर कर गई वे उन्हें जनता की समस्याओं से क्या लेना देना ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से कार्यवाही।की माग की है जिससे केरपानी गांव के वाशिंदों के प्यासे कंठ शुद्ध पेयजल से तृप्त हो जाए।
Leave a comment